मां-पापा, दीदी-भैया... आई लव यू सॉरी मां, सुसाइड नोट में अपने मार्क्स लिखकर फंदे पर झूल गई झांसी की बीटेक छात्रा
Bundelkhand University B. tech Student Suicide
झांसीः Bundelkhand University B. tech Student Suicide: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के समता हॉस्टल में बीटेक की एक छात्रा ने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी(suicide by hanging) कर ली। गुरुवार सुबह नवाबाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। घटना की जानकारी पर झांसी रेंज के डीआईजी और एसएसपी(DIG and SSP) मौके पर पहुंचे। साथ ही सर्विलांस और फरेंसिक की टीम(Surveillance and forensic team) भी मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल शुरू कर दी। मृतक छात्रा सृष्टि राय बीटेक थर्ड ईयर पांचवे सेमेस्टर की छात्रा थी। मृतक छात्रा के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस ने बरामद किया है, जिस पर लिखा है- 'माँ, पापा, दीदी, भैया, आई लव यू, सॉरी माँ'। छात्रा ने सुसाइड नोट पर अपना रोल नंबर और सेमेस्टर भी लिखा है। सुसाइड नोट में अपने रोल नंबर के आखिर में लिखे 51 को छात्रा ने अंडरलाइन किया है।
छात्रा की रात में मां से फोन पर हुई थी बात / The student had a talk on the phone with her mother in the night
झांसी रेंज के डीआईजी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छात्रा की उम्र लगभग बीस वर्ष है और बीटेक थर्ड ईयर की छात्रा है। शव को पंचनामा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रथम दृष्टया सुसाइड प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच कर रहे हैं और छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उसके पास से नोट्स, कॉपीज और कुछ लिखी हुयी चीजें बरामद हुयी है, जिनको कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम करा रहे हैं, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। सुसाइड नोट में मम्मी-पापा के लिए कुछ लिखा हुआ है। हम लोग इसको भी कब्जे में लेकर हैंडराइटिंग का मिलान कराकर जांच कराएंगे। जानकारी मिली है कि रात में छात्रा की मां से बात हुयी थी।
गोरखपुर की रहने वाली थी छात्रा / The student was a resident of Gorakhpur
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और फारेंसिक टीम भी मामले की जांच कर रही है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुयी है, जिससे विश्वविद्यालय परिवार दुखी है। छात्रा के परिजन गोरखपुर के रहने वाले हैं। साथ की छात्राओं ने बताया है कि वह कम मिलती जुलती थी और कम बातचीत करती थी। छात्रा ने वार्डन या किसी शिक्षक को किसी तरह की परेशानी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी।
यह पढ़ें:
ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, यूपी STF ने 7 आरोपियों को किया अरेस्ट
अंधविश्वास! यूपी में पोते के जिंदा होने का दादी काे आया सपना, परिवार ने खोदी कब्र
वाह रे इश्क! यूपी में 47 साल का BJP नेता भगा ले गया सपा नेता की बेटी, FIR दर्ज; सदस्यता भी रद्द