BSP की आज बड़ी बैठक, फिर अध्यक्ष चुनी जाएंगी मायावती?

BSP की आज बड़ी बैठक, फिर अध्यक्ष चुनी जाएंगी मायावती?

BSP National Executive Meeting

BSP National Executive Meeting

BSP National Executive Meeting: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की अहम बैठक बुलाई है. माना जा रहा है इस बैठक में उन्हें एक बार फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जा सकता है. आज होने वाली इस बैठक में मायावती जम्मू-कश्मीर, हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ-साथ यूपी में 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को रणनीति पर मंथन करेंगी.

आकाश आनंद बैठक के बाद शुरू करेंगे चुनाव प्रचार अभियान

BSP के पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर आकाश आनंद इस बैठक के बाद चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे. BSP उत्तरप्रदेश में छह सीटों पर बतौर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी प्रत्याशियों के नाम तय कर चुकी है.  इन सीटों पर चल रही तैयारी के साथ बची सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी.

संन्यास का कोई इराद नहीं-मायावती

 

BSP चीफ मायावती पहले ही दावा कर चुकी हैं कि उनका अभी राजनीति से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है. बीएसपी चीफ के इस बयान ने साफ कर दिया है कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मायावती को फिर से पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनना तय है.

बढ़ सकता है आकाश आनंद का कद

BSP में पहले तीन साल पर पार्टी के अध्यक्ष का चुनाव होता था. अब ये चुनाव पांच साल बाद होने लगा है. संभावना है कि मायवती के भतीजे आकाश आनंद का पार्टी में कद बढ़ जाए. मायावती ने उनको अपना उत्तराधिकारी चुना है.

यह भी पढ़ें:

"बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो...''; यूपी CM योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, आगरा में गरजकर कहा- बांग्लादेश वाली गलतियां यहां न हों

पुलिस ने सुलझाई मॉडल विवेक साहू हत्याकांड की गुत्थी, जीजा गिरफ्तार, ऐसे खुला राज

कानपुर के होटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, एक नाबालिग समेत चार युवतियां पकड़ी गईं