बसपा सुप्रीमो मायावती की विशाल जनसभा आज पलवल के गाॅव बघोला में

बसपा सुप्रीमो मायावती की विशाल जनसभा आज पलवल के गाॅव बघोला में

BSP supremo Mayawati's huge public meeting

BSP supremo Mayawati's huge public meeting

बसपा इनेलो गठबंधन की विशाल जनसभा की तेयारी पूरी, सजाया गया है सुंदर पांडाल

इनेलो बसपा गठबंधन के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से लिया पांडाल का जायजा

पलवल. दयाराम वशिष्ठBSP supremo Mayawati's huge public meeting: फरीदाबाद और पलवल विधानसभा सीटों पर बसपा व इनेलो गठबंधन प्रत्याशियों को ताकत देने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती शुक्रवार सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करने हरियाणा में पलवल जिले के गाॅव बघोला में पहुँच रही हैं.हरियाणा में जींद के बाद बसपा इनेलो गठबंधन की यह दूसरी रैली है। इस मौके पर उनके साथ बसपा के राष्ट्रीय कॉरडिनेटर आकाश आंनद व इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला भी मौजूद रहकर कार्यकर्ताओं में जोश फूंकेंगे।

बघौला में देवली रोड पर जनसभा को लेकर बडा पांडाल तैयार किया गया है। जहां कोलकत्ता से मंगाए गए बांसों से बंगाल व उत्तर प्रदेश के कारीगर मंच सजाने में जुटे हुए हैं। शुक्रवार सुबह तक इसे सजाकर तैयार कर लिया जाएगा। बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ्, इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र चौहान, इनेलो नेता बच्चु सिंह तेवतिया, ब्राह्मण नेता एवं पूर्व जजपा नेता अरविंद भारद्वाज, बसपा नेता संदीप शर्मा, डाढौता गांव के सरपंच हेतलाल, सतवीर भाटी, बसपा नेता निरंजन सिंह, बसपा के जिला सचिव कपिल शर्मा पन्हैडिया समेत काफी संख्या में बसपा व इनेलो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस दौरान बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ व इनेलो के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान ने सयुंक्त रूप से कहा कि जींद की तरह बघौला की यह रैली रिकॉर्ड तोड़ होगी, जिसमें लाखों की संख्या लोग भाग लेंगे। इस रैली को लेकर जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।  क्योंकि यह रैली विधानसभा चुनाव में इनेलो बसपा गठबंधन प्रत्याशियों को विजयी दिलाकर जाएगी। इससे हरियाणा प्रदेश परिवर्तन की दिशा में आगे बढ़ेंगा. इस रैली के बाद जनता डाइवर्ट हो जाएगी और इनेलो और बसपा की सरकार हरियाणा में बनेगी. बसपा इनेलो ने दावा किया कि इस बार प्रदेश में उनकी सरकार बनना तय 

यूपी पुलिस कमांडो ने जनसभा स्थल पर लिया सुरक्षा का जायजा

यूपी पुलिस के स्पेशल 25 से अधिक कमांडो की टीम बघौला पहुंच चुकी है। टीम ने यहां पहुंचकर जनसभा स्थल का जायजा लिया। टीम में शामिल जवानों ने मंच से लेकर पूरे पांडाल में घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बसपा सुप्रीमो मायावती  हेलीकॉप्टर से तिवौली होटल पहुंचेंगी, जहां से उन्हें कडी सुरक्षा के बीच बघौला जनसभा तक लाया जाएगा। उधर, इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला हेलीकॉप्टर से पलवल पहुंचेंगे, जहां से वे पदाधिकारियों के साथ कार्यक्रम में पहुंचेंगे। इस वीआईपी आगमन को लेकर एसपीजी कमांडो समेत अन्य सुरक्षा एजेंसिया सुरक्षा व्यवस्था पर नजर  रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें:

हरियाणा चुनाव में अब राहुल गांधी की एंट्री; आज पहले दौरे में 2 रैलियों को संबोधित करेंगे, कुमारी शैलजा भी होंगी चुनावी प्रचार में सक्रिय

पूंडरी से विधायक रणधीर गोलन ने ज्वाइन की कांग्रेस

बरसातों में निकासी का कोई प्रबंध नहीं:सतवीर सिंह चुंबक