प्रदेश में बसपा इनेलो गठबंधन ने पांचवीं टिकट का किया ऐलान
Haryana Assembly Elections 2024
बसपा ने ब्राह्मण समाज का बढ़ाया मान,पृथला विधानसभा से सुरेंद्र वशिष्ठ को टिकट देकर बनाया प्रत्याशी
जनता के आर्शीवाद सेभारी मतों से जीतेंगे पृथला विधानसभा सीट - सुरेंद्र वशिष्ठ
फरीदाबाद। अर्थ प्रकाश: Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीएसपी ने पृथला विधानसभा सीट से बसपा नेता सुरेंद्र वशिष्ठ को मैदान में उतारा है। इससे पहले बसपा चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार चुकी है। बसपा ने फरीदाबाद के पृथला विधानसभा से ब्राह्मण प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ को टिकट देकर ब्राह्मण समाज का मान बढाया है। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ने सुरेंद्र वशिष्ठ को टिकट देने की यह घोषणा की है। जिसका खुलासा मंगलवार को फरीदाबाद के होटल डिलाइट में गहुजन समाज पार्टी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता में हरियाणा के बसपा प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सुरेंद्र वशिष्ठ पार्टी के ईमानदार,मेहनती,जुझारू और जमीन से जुड़े नेता हैं और पृथला विधानसभा सीट भारी मतों से जीतकर बसपा की झोली में डालने का काम करेंगे। इस बार हरियाणा में बसपा और इनेलो की सरकार बनने जा रही है। हमारी सरकार गरीब,किसान व कमेरे वर्ग के हितों के लिए कार्य करेगी।
पृथला विधानसभा से बसपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि बसपा सुप्रीमों माननीय बहन मायावती जी ने मुझे पृथला विधानसभा से टिकट देकर सिर्फ मेरा ही नही अपितु पूरे ब्राह्मण समाज का मान बढ़ाया है और बसपा ही ऐसी पार्टी है जो समाज की 36 बिरादरियों को एक साथ लेकर चलने का काम करती है।
टिकट मिलने से गदगद बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि पार्टी ने जो मुझ पर जो विश्वास जताया है उस विश्वास पर मैं पूरी निष्ठा और मेहनत से खरा उतरने का काम करूंगा। पृथला की सीट बसपा पहले भी अपने दम पर जीत चुकी है। अब तो हरियाणा में बसपा और इनेलो का गठबंधन है और गठबंधन अपने आप में बहुत मजबूत है तो हम ये सीट भारी मतों से जीतेंगे और हरियाणा में भी गठबंधन की सरकार बनाएंगे।
बसपा प्रत्याशी सुरेंद्र वशिष्ठ ने कहा कि लोगों को रोजगार देना हमारी पहली प्राथमिकता होगी क्योंकि हमारे क्षेत्र में रोजगार की बहुत बड़ी समस्या है। पिछली सरकारों ने लोगों को रोजगार देने की बजाय रोजगार छीनने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों ने पृथला विधानसभा में सिवाय भ्र्ष्टाचार के कोई भी काम नही किया। इन्होंने सिर्फ अपनी संपत्ति बनाने का काम किया है। जिसके कारण पूरे क्षेत्र की हालत बद से बदतर होती जा रही है। सरकार में आने के बाद इस भ्र्ष्टाचार की भी जांच करवाई जाएगी और सभी समस्याओं को दूर करके पूरे पृथला विधानसभा को नए सिरे से चमकाने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष उपकार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य एनपी सिंह बघेल, जिला महासचिव सुशील कटारिया, जिला प्रभारी कमल दत्त गौतम, जिला सचिव कर्ण सिंह, शिव लाल गौतम, जिला सचिव कपिल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार करनेरा, उपाध्यक्ष सूबेदार इंद्रसैन भारद्वाज, विधानसभा सचिव धमेंद्र, कोषाध्यक्ष राजवीर, सरपंच हेतलाल समेत काफी बसपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज पांचवीं टिकट का हुआ है यह ऐलान
बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. ये चुनाव बीएसपी ने इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इस बार हरियाणा में अपनी ताकत को बढ़ाने के लिए इनेलो गठबंधन का सहारा लिया है.पार्टी ने पृथला से सुरेंद्र वशिष्ठ को उतारने से पहले प्रदेश की जिन चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए हैं, उनमें बसपा ने जगाधरी विधानसभा सीट से दर्शन लाल खेड़ा को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं असंध सीट से गोपाल सिंह राणा, नारायणगढ़ से हरबिलास सिंह और अटेली से ठाकुर अत्तल लाल को टिकट दिया है.
यह भी पढ़ें: