बसपा उम्मीदवार गंभीर रूप से घायल, सिक्कों से तौलने के दौरान कांटा टूटने से हुआ हादसा
BSP candidate seriously injured
सर पर लगी चोट
चंडीगढ़: BSP candidate seriously injured: बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर रितु सिंह आज गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। हादसा उस समय हुआ, जब ड्डू माजरा में उन्हें सिक्को से तौला जा रहा था। सिक्कों से तौलते समय अचानक ही कांटा टूट गया और रितु सिंह गिर गई। उनके सर पर कांटे का एक भाग लगा। जिससे उनके सर पर गहरी चोट आई। चुनाव प्रचार के दौरान साथ मे मौजूद समर्थको ने उनके सर से खून निकलता देख उसे कपड़े से ढक दिया व उन्हें हॉस्पिटल ले गए। समाचार लिखे जाने तक हॉस्पिटल की डॉक्टर टीम उनका इलाज कर रही थी।