कैमरे के सामने बेहद फूट-फूटकर रोया ये नेता, बोला- मेरा तमाशा बना दिया, मेरी टिकट काट दी... विधानसभा चुनाव के बीच से यह अलग ही तस्वीर
BSP Arshad Rana Crying
देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव-2022 होने जा रहा है| ऐसे में तमाम राजनीतिक पार्टियों के तमाम नेता टिकट पाने के चक्कर में है| लेकिन टिकट के लारे-लप्पे में घूम रहे सभी नेताओं को तो टिकट मिलने से रहा| क्योंकि काफी सोच समझकर इन तमाम राजनीतिक पार्टियों का हाईकमान पैनल अपनी पार्टी से उम्मीदवारों की घोषणा पर फैसला ले रहा है| अगर हाईकमान पैनल को लगता है कि मौजूदा विधायक भी टिकट देने लायक नहीं है तो उसकी भी टिकट काट दी जा रही है| बरहाल, इसी टिकट के चक्कर में अब एक नेता की हालत बेहद पतली हो गई है|
दरअसल, मामला उत्तर प्रदेश का है| जहां एक बसपा नेता ने विधानसभा चुनाव-2022 लड़ने के खूब सपने संजोये थे| और सिर्फ सपने ही नहीं संजोये बल्कि पैसा भी खर्चा किया लेकिन नेता की आंखों से आंसू अब तबसे बंद नहीं हो रहे हैं जबसे उसे पता चला है कि उसकी टिकट काट दी गई है| उसे टिकट नहीं दी जा रही है|
बतादें कि, नेता का नाम अरशद राणा है| अरशद राणा अब फूट-फूटकर रो रहे हैं और कह रहे हैं कि वह 2018 से यह उम्मीद लगाकर बैठे थे कि उन्हें मुज़फ़्फ़रनगर ज़िले की चरथावल विधानसभा सीट से टिकट मिलेगी| अरशद राणा का कहना है कि उनसे वादा किया गया था कि उन्हें चरथावल विधानसभा सीट से टिकट दी जाएगी| लेकिन जब समय आया तो उन्हें टिकट नहीं दी गई|
मेरा तो अब तमाशा बन गया....
अरशद राणा का कहना है कि चुनाव लड़ने और टिकट के चक्कर में अब तक चार लाख से ज्यादा रूपए खर्च कर चुका हूँ| मुझसे 50 लाख रुपये की व्यवस्था करने को कहा गया था, मैं वो भी करने को तैयार था लेकिन फिर भी मुझे टिकट नहीं दी गई| अरशद राणा कहते हैं कि अब तो मेरा तमाशा बन गया है| मैं अपना प्रचार कर रहा था| होल्डिंग लगवा दिए थे| अब क्या करूं मैं..... पार्टी से संपर्क करने की कोशिश कर रहा हूं तो कोई उचित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है| बतादें कि, सलमान सईद को बसपा ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
वीडियो लिंक - https://twitter.com/ANINewsUP/status/1481938556839153671
वीडियो लिंक - https://twitter.com/ANINewsUP/status/1481943134687080449