BSF Killed Pakistani Infiltrator: पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया; Border पर BSF का बड़ा एक्शन

पंजाब में पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया; Border पर BSF का बड़ा एक्शन, पाकिस्तान से भारतीय सीमा में बढ़ा तो की गोलीबारी

BSF Killed Pakistani Infiltrator in Amritsar International Border Punjab

BSF Killed Pakistani Infiltrator in Amritsar International Border Punjab

BSF Killed Pakistani Infiltrator: भारत-पाकिस्तान सीमा (India-Pakistan International Border) के पास बसे पंजाब में अक्सर पाकिस्तानी घुसपैठ की कोशिश होती रहती है। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों के साथ हमेशा इस ताक में रहता है कि पंजाब में सीमा के जरिए भारत की शांति में खलल पैदा किया जाए। लेकिन सीमा सुरक्षा बल (BSF) की कड़ी निगरानी और सुरक्षा के चलते पाकिस्तान के मंसूबे कामयाब नहीं हो पाते। BSF ने एक बार फिर पंजाब में सीमा पार से पाकिस्तानी घुसपैठ को नाकाम किया है। बीएसएफ़ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है।

BSF ने Border पर किया ढेर

भारतीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 16 सितंबर की रात यह कार्रवाई की। अमृतसर (Amritsar) के रतनखुर्द गांव के पास सीमावर्ती क्षेत्र में पाकिस्तान से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। इस बीच पाकिस्तानी घुसपैठिया बीएसएफ़ की नजर में जैसे ही आया। बीएसएफ़ के जवानों ने उसे चेतावनी देते हुए गोलीबारी शुरू कर दी। बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी घुसपैठिये को पहले रुकने की चेतावनी दी थी लेकिन वह नहीं माना और आक्रामक तरीके से भारतीय सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ता गया। जिसके बाद बीएसएफ़ ने घेराबंदी करते हुए उसे मार गिराया।

अंधेरे की आड़ में बॉर्डर पार कर घुसा

बताया जाता है कि, पाकिस्तानी घुसपैठिये ने बॉर्डर पर रात के अंधेरे का फायदा उठाया। घुसपैठिया अंधेरे की आड़ में चुपके से बॉर्डर पार कर भारतीय सीमा सुरक्षा बाड़ के पास पहुंच गया और आगे की तरफ बढ्ने लगा। बीएसएफ जवानों ने देखते ही तुरंत पाक घुसपैठिए को चुनौती दी, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद आगे बढ़ रहे पाकिस्तानी घुसपैठिए को बीएसएफ जवानों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी के साथ मौके पर ही ढेर कर दिया।

BSF Killed Pakistani Infiltrator in Amritsar International Border Punjab

 

जेब से निकला ये सामान

मारे गए पाकिस्तानी घुसपैठिये के पास कुछ सामान भी बीएसएफ़ को भी बरामद हुआ है। बताया जाता है कि, उसके पास से विभिन्न मूल्यवर्गों में पाकिस्तानी मुद्रा PKR 270 और एक आधा फटा हुआ PKR 10 का नोट बरामद किया गया। बीएसएफ़ ने पाकिस्तानी घुसपैठिए के शव को आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस थाने घरिंडा को सौंप दिया है। बता दें कि, देश की सभी सीमाओं पर हाई अलर्ट जारी रहता है। सीमाओं पर बीएसएफ़ जवान 24 घंटे गस्ट पर रहते हैं। सीमाओं पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाता है।

BSF Killed Pakistani Infiltrator in Amritsar International Border Punjab