हरियाणा में किन्नरों की रूह कंपाने वाली पिटाई; हाथ-पांव बांध कमर और तलवों पर जी तोड़ डंडे बरसाए, रहम की भीख पर भी नहीं पसीजे आरोपी
Brutally Beaten Up Kinners in Haryana
Brutally Beaten Up Kinners in Haryana: हरियाणा से किन्नरों की रूह कंपाने वाली पिटाई सामने आई है| पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है| यह वीडियो महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल का बताया जाता है| वीडियो में गुंडा टाइप का एक युवक अपने कुछ साथियों से एक कमरे के अंदर 2 किन्नरों की बेरहमी से पिटाई करवा रहा है| युवक ने हाथ में रिवॉल्वर भी पकड़ रखी है| युवक रिवॉल्वर दिखाकर किन्नरों को धमका भी रहा है|
हाथ-पांव बांध कमर और तलवों पर जी तोड़ डंडे बरसाए
सामन आए वीडियो में दिखता है कि, आरोपी युवक ने अपने साथियों से किन्नरों के हाथ-पांव बंधवा रखे हैं और उनकी कमर और तलवों पर जी तोड़ डंडे चलवा रहा है| किन्नरों की इतनी बेरहमी से पिटाई की जा रही है कि देखने वाले की रूह कांप जाए|
रहम की भीख पर भी नहीं पसीजे आरोपी
वीडियो में दिखता है कि, किन्नरों के हाथ-पांव बांधने के अलावा आरोपी उनके ऊपर लातें रखकर खड़े भी हो रहे हैं| इस दौरान किन्नर हाथ जोड़कर माफी और रहम की भीख मांगते हैं लेकिन फिर भी कोई नहीं रुकता| डंडे बरसाने का सिलसिला चलता रहता है| जानकारी के अनुसार, किन्नरों की यह पिटाई एरिया को लेकर की जा रही है| वहीं, यह मामला अब पुलिस तक भी जा पहुंचा है|