brutal murder of girl / रेवाड़ी के गांव सुलखा में युवती की बेरहमी से हत्या, खेत में मिला शव; चेहरा बुरी तरह से कुचला गया
- By Krishna --
- Friday, 09 Dec, 2022
brutal murder of girl
brutal murder of girl : रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी (Rewai) में उस समय हडक़ंप मच गया जब एक युवती का शव (dead body of girl) गांव सुलखा (Sulkha) के खेत में पड़ा मिला। हालांकि अभी युवती के शव की शिनाख्त (identification) नहीं हो पाई है। युवती के चेहरे को पत्थरों से बुरी तरह कुचला (badly crushed in the face with stones) हुआ है। रामपुरा थाना पुलिस (Rampur Thana Police) ने हत्या का केस दर्ज कर शिनाख्त को लेकर प्रयास शुरू कर दिए है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (Friday) दोपहर गांव सुलखा से बधराना (Sulkha to Badhrana) की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक खेत में युवती का शव (dead body of a girl in the field) पड़ा हुआ था। वहां से गुजर रहे ग्रामीण ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद रामपुरा थाना व गांव भाड़ावास चौकी पुलिस (police) मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल (civil hospital) भिजवाया। पुलिस द्वारा आस-पास के गांवों में भी शव मिलने की सूचना भेजी गई, लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई है।
आरोपियों ने युवती का चेहरा पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया
वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों ने युवती का चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी पहचान न हो सके। पुलिस के अनुसार मृतक युवती की उम्र करीब 22 साल (The age of the girl is about 22 years) है और शरीर पर काले रंग की जींस (black jeans), हरे रंग की टी-शर्ट (Green T-Shirt), काली बेल्ट (Black Belt) व गुलाबी रंग के जूते (pink shoes) पहने हुए है।
हत्या कहीं और कर शव लाकर खेत में फेंका
पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है। पुलिस को अंदेशा है कि युवती की हत्या किसी अन्य जगह की गई और शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां खेत में लाकर फेंक दिया। पहचान छिपाने के लिए पत्थरों से चेहरा भी कुचल दिया गया। पुलिस आस-पास में किराए पर रहने वाले कंपनी कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....
ये भी पढ़ें ....