तेलंगाना में BRS सांसद को चाकू घोंपा गया; चुनाव प्रचार के दौरान भीड़ में से अचानक हमला, शख्स ने पेट में मारा
BRS MP Kotha Prabhakar Reddy Stabbed Latest News Update
BRS MP Stabbed: तेलंगाना में एक बड़ी वारदात हुई है। यहां चुनाव प्रचार के दौरान BRS के सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी पर अचानक चाकू से हमला कर दिया गया। भीड़ में से एक अज्ञात शख्स ने रेड्डी के पेट में चाकू घोंपा। जिसके बाद वह बेहाल हो गए और आसपास भीड़ में अफरा-तफरा मच गई। रेड्डी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि, रेड्डी के समर्थकों ने हमलावार अज्ञात शख्स को मौके पर ही पकड़ लिया था और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया था। पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है। इस हमले के बाद तनाव पैदा न हो इसके लिए इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
सुरमपल्ली गांव में हुई वारदात
जानकारी मिली है कि, BRS सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे। वह मेडक से सांसद हैं और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में दुब्बाका से बीआरएस उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा गया है। बताया जाता है कि, चुनाव प्रचार के दौरान कोठा प्रभाकर रेड्डी भीड़ के बीच मौजूद ही थे कि इतने में अचानक से अज्ञात शख्स ने पेट में चाकू मार दिया। फिलहाल प्रभाकर रेड्डी को गजवेल अस्पताल ले जाया गया है, जहां से उन्हें हैदराबाद स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।