प्रेग्नेंट भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे... पति बना बाराती और दिया आशीर्वाद
BREAKING
हरियाणा BJP अध्यक्ष के खिलाफ रेप का मामला; महिला गवाह के बाद अब अमित बिंदल का बड़ा बयान, अपना नाम आने पर कही ये बात महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम

प्रेग्नेंट भाभी के साथ देवर ने लिए सात फेरे... पति बना बाराती और दिया आशीर्वाद

Brother-in-law took seven vows with pregnant sister-in-law

Brother-in-law took seven vows with pregnant sister-in-law

सिरकोनी (जौनपुर) क्षेत्र के कल्याणपुर जैतपुर गांव स्थित जोगीवीर मंदिर पर एक अनोखी शादी देखने को मिली। जहां पर गुरुवार की देरशाम को देवर ने अपनी सगी भाभी से विवाह करके सात फेरे लिया।

क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी शिरोमणि गौतम के बड़े लड़के बहादुर गौतम की शादी सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के पल्हामऊ निवासी सीमा गौतम से 26 मई 2023 को हिंदू रीति-रिवाजों के साथ हुई।

गर्भवती होने पर पति ने अपनाने से किया इनकार 

शादी के बाद से घर पर माता पिता व पति, देवर हंसी-खुशी रह रहे थे। शादी के कुछ दिन बाद से अचानक बहादुर गौतम को अपनी पत्नी व अपने छोटे भाई के अवैध संबंध के विषय में जानकारी हुई।

परिवार वालों के समझाने पर मामला कुछ दिन तक शांत रहा। बहादुर गौतम को जब पता चला कि उसकी पत्नी गर्भवती है तो वह उसे अपने साथ रखने से मना कर दिया। बहादुर ने आरोप लगाया कि यह हमारा बच्चा नहीं है। यह हमारे छोटे भाई सुंदर गौतम का बच्चा है।

दोनों ने मंदिर जाकर लिए सात फेरे 

धीरे धीरे यह बात परिवार के साथ-साथ गांव में फैल गई। गुरुवार को परिवार के मुखिया शिरोमणि ,दोनों लड़के, बहु ,रिश्तेदार के साथ पहले कोर्ट में जाकर गौतम की शादी किया। उसके बाद जोगीवीर मंदिर पर आकर कर सात फेरे लेकर शादी करके सुंदर गौतम सीमा को अपनी दुल्हन बनाकर घर लेकर गया। वहीं पर बहादुर गौतम व उसके माता-पिता ने दोनों को जीवन सुखमय का आशीर्वाद दिया। शादी की चर्चा पूरे क्षेत्र में फैल गई।