देवर ने दराट से काटा भाभी का गला, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी
- By Arun --
- Monday, 12 Jun, 2023
Brother-in-law slit sister-in-law's throat, police detained the accused
घुमारवीं:उपमंडल घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले कस्बे डंगार के पास गांव सौग में एक महिला की दराट से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या करने वाला व्यक्ति महिला का देवर है और सोलन जिला के किसी स्कूल में प्रिंसिपल कार्यरत है।
वहीं मृतक महिला रौशनी देवी उम्र 54 पत्नी सुरेंद्र कुमार पंचायत डंगार व गांव सौग निवासी है। घटना के बाद थाना भराड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची है और हत्या करने वाले व्यक्ति की हिरासत में ले लिया है।
दोनों के बीच हुई थी कहासुनी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला सुबह के समय अपनी पशुशाला में काम कर रही थी। इस दौरान उसका देवर मनोहर कुमार भी वहां किसी काम से आया। दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
इस दौरान वहां पड़े दराट से मनोहर ने हल्का वार अपनी भाभी पर कर दिया, जिससे उसके गले पर चोट आ गई। उसके बाद परिवार के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।