जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप, वीडयो बनाकर ब्लैकमेलिंग का खेल, पीड़िता ने किया सुसाइड
Brother-in-law raped a teenage girl
Brother-in-law raped a teenage girl: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दुष्कर्म पीड़ित किशोरी ने सुसाइड कर लिया है. सुसाइड से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है. इसमें बताया है कि एक युवक ने प्रेमजाल में फंसा कर उसके साथ रेप किया और इसका वीडियो बनाकर अपने जीजा को दे दिया. इसके बाद मुख्य आरोपी के जीजा ने भी उसके साथ रेप किया. आरोपियों की इस हरकत से परेशान होकर कर पीड़िता ने अपने ही घर में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक मामला कानपुर शहर के रावतपुर थाना क्षेत्र का है. मृत किशोरी ने पिछले दिनों हाईस्कूल पास किया था. इसके बाद उसने स्कूल छोड़ कर घर में अपनी मां का हाथ बंटाने लगी थी. उसके परिजनों ने बताया कि पिछले साल उसका परिवार घाटमपुर में आयोजित एक शादी समारोह में गया था. वहीं पर एक युवक ने किशोरी से दोस्ती की और फिर उसे प्रेम जाल में फंसा कर उसके साथ रेप किया. इस दौरान आरोपी ने अश्लील वीडियो भी बना लिया था.
परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने किशोरी के साथ ना केवल खुद बार बार रेप किया, बल्कि वही वीडियो अपने जीजा को भी दे दिया, जिसके दम पर ब्लैकमेल कर उसके जीजा ने भी किशोरी से रेप किया. परिजनों की मुताबिक घटना की जानकारी होने पर आरोपी के परिजनों को शिकायत दी और पुलिस में जाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी के परिजनों ने शादी करने की बात कहते हुए समझौता कर लिया. लेकिन आरोपी और उसका परिवार शादी को लगातार टालते जा रहे थे.
इससे परेशान होकर किशोरी ने एक सुसाइड नोट लिखा. इसमें बताया कि वह आरोपी के झूठ और टार्चर से परेशान हो चुकी है. किशोरी ने लिखा है कि ‘मम्मी-पापा मुझे माफ कर दीजिएगा. आप लोगों की कोई गलती नहीं है. आपने हमेशा मेरे लिए अच्छा ही किया, आरोपी के झूठ और टॉर्चर की वजह से मैं अपनी जान दे रही हूं’. इसके बाद उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसे अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह पढ़ें:
अमीरजादे ने मासूम को कार से रौंदा, CCTV में कैद हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो
UP रोडवेज का नया फरमान, रात में यात्री कम हुए तो नहीं दौड़ेंगी बसें, दिन के लिए भी बना नियम
लाठीचार्ज के खिलाफ यूपी में आज भी हड़ताल पर रहेंगे वकील, न्यायिक कामकाज रहेगा ठप