brother-in-law murdered in a drunken state

शराब के नशे में कर दी साढ़ू की हत्या, शव को कूड़े में दबा दिया 

Murder-in-Panchkula

Brother-in-law murdered in a drunken state

Brother-in-law murdered in a drunken state : पंचकूला। पंचकूला (Panchkula) में शराब पीकर एक व्यक्ति ने पत्थर मार कर निर्मम तरीके से अपने ही साढू की हत्या (murder of brother-in-law) कर दी। मृतक की पहचान गांव अभयपुर निवासी जगरूप के रूप में हुई है। उसकी हत्या करके शव को कूड़े के ढ़ेर में छिपाया गया था। पुलिस ने मर्डर के इस केस में उसके साढू को गिरफ्तार किया है। वह इसके पास नौकरी करता था। आरोपी जगरूप की पत्नी के साथ पुलिस थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराने भी पहुंचा था। हत्या में उसका नाम आने पर सभी परिजन स्तब्ध हैं।

ेठेकेदार रामचंद्र के पास काम करता था जगरूप

बताया गया है कि अभयपुर गांव निवासी जगरूप इंडस्ट्री एरिया में एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। उसी फैक्ट्री में रामचंद्र ठेकेदार (Ramchandra Contractor) था। रामचंद्र के पास जगरूप नौकरी करता था। रामचंद्र मृतक का रिश्ते में साढू लगता है। 20 दिसंबर की रात दोनों ने एक साथ शराब पी। इसके बाद रामचंद्र ने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर पत्थर से वार कर जगरूप की हत्या कर दी। बाद में उसके शव को अमार्टेक चौक के पास सडक़ किनारे पड़े कूड़े के ढेर (कबाड़) के नीचे छुपा दिया।

मृतक की पत्नी के साथ थाने पहुंचा आरोपी

20 दिसंबर की रात जगरूप (Jagroop) अपने घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने रामचंद्र से उसको लेकर पूछताछ की। रामचंद्र ने उनको बताया कि जगरूप रास्ते में उतर गया था। उसे नहीं पता कि अब जगरूप कहां है। उसके बाद जगरूप की पत्नी ठेकेदार रामचंद्र (Contractor Ramchandra) को साथ लेकर पुलिस चौकी सेक्टर 19 में शिकायत देने पहुंची। आरोपी परिजनों को झूठ बोलता रहा कि उसको नहीं पता जगरूप कहां है।

सख्ती से पूछताछ की तो कबूला जुर्म

पुलिस ने मामला दर्ज कर जगरूप की तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार देर रात जगरूप का शव अमार्टेक चौक  (Amartek Chowk) के पास मिला। इसके बाद पुलिस ने रामचंद्र से सख्ती से पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में उसने गुनाह कबूल कर लिया। बताया कि शराब के नशे में दोनों में झगड़ा हो गया था।

ये भी पढ़ें ...

 

ये भी पढ़ें ...