शहर में टूटी चोर गिरोह सक्रिय, काबू आरोपी से सुलझे 3 मामले

शहर में टूटी चोर गिरोह सक्रिय, काबू आरोपी से सुलझे 3 मामले

Tooti Thief Gang

Tooti Thief Gang

अर्थ प्रकाश संवाददाता
पंचकूला, (अप्रस)। Tooti Thief Gang: 
शहर में घरों में सेंध लगा कर टूटियां चोरी करने वाला चोर गिरोह सक्रिय रहा है। क्राइम ब्रांच ने 1 चोर को गिरफ्तार कर टूंटी चोरी के तीन मामलों को सुलझाया है। 

क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 इंचार्ज मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी की पहचान सर्वेन्द्र सिंह वासी राजीव कालोनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई । 

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अनिल सिंगला वासी सेक्टर 16 पंचकूला ने बताया कि घर पर आकर उसने देखा कि पीछे साइड का दरवाजा टूटा हुआ था। घर में चेक करने पर पाया कि रसोई व बाथरुम की टूटियां चोरी हो चुकी थीं। नवनीता वासी सेक्टर 16 ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह किसी काम को लेकर घर से बाहर गई हुई थी जब करीब 1 महीनें के बाद आकर देखा तो घर के अन्दर बाथरुम में लगी 24 टूटियां, 2 शावर, पानी का मीटर, खिडकी की ग्रील इत्यादि चोरी हो गई।  थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । 

अन्य वारदात में शिकायतकर्ता उंमल वासी सेक्टर 12-ए पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 12-ए में किराए पर रहती है। वह नाईट डयूटी के लिए चली गई थी जब सुबह घर पर आकर देखा तो घर से करीब 18 टुटिया गायब मिली जिनको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना सेक्टर 14 में  प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 457/380 के तहत मामला दर्ज किया गया। क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला को इन मामलों को जांच सौंपी गई थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत भेजा दिया।

यह पढ़ें:

ईडी की फाइनेंसर अनिल भल्ला चीटिंग केस में बड़ी कारवाई, संपत्तियों, ज्वेलरी, और कैश का रिकॉर्ड जब्त किया

चंडीगढ़ के SD कॉलेज में बवाल कटा; छात्रों के 2 गुट भिड़े, हाथ में झाड़ू पकड़ लड़ते दिखे, गमले फोड़े

नूंह जा रहे कांग्रेस नेताओं पर पुलिस की घेराबंदी; फोर्स ने काफिला रोका, दीपेंद्र हुड्डा भड़के, SP बिजारनिया बोले- अभी राजनीतिक दौरा ठीक नहीं