रोहतांग टॉप पर पहुंचा बीआरओ, पर्यटक भेजने में लगेगा वक्त
- By Arun --
- Sunday, 04 Jun, 2023
BRO reached Rohtang top, it will take time to send tourists
मनाली (कुल्लू):देशी-विदेशी सैलानियों की पहली पसंद रोहतांग दर्रा की बहाली में मौसम बाधा बन गया है। रोहतांग दर्रा तक पर्यटकों को भेजने में अभी वक्त लगेगा। मनाली से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम 15 से 20 फीट ऊंची बर्फ की दीवारों को काटते हुए रोहतांग टॉप पर पहुंच गई है। बार-बार हो रही बर्फबारी के कारण फिलहाल पर्यटकों को रोहतांग की ओर नहीं भेजा जा सकता। मनाली प्रशासन ने सीमा सड़क संगठन के साथ संयुक्त रूप से रोहतांग दर्रा की सड़क का निरीक्षण किया। फिलहाल, पर्यटकों की आवाजाही के लिए स्थिति उपयुक्त नहीं पाई गई है। रोहतांग दर्रा जाने के लिए पर्यटक उत्सुक रहते हैं। इस साल बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग बहाल कर दिया है।
काजा-ग्रांफू मार्ग और शिंकुला दर्रा मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही हो रही है, लेकिन रोहतांग दर्रा अभी पर्यटकों के लिए नहीं खोला गया है। शुक्रवार को एसडीएम मनाली ने बीआरओ की टीम के साथ रोहतांग दर्रा का निरीक्षण किया। प्रशासन की मानें तो बीआरओ की टीम रोहतांग टॉप तक पहुंच गई है। अभी भी सड़क सिंगललेन ही खुल पाई है। रोहतांग दर्रा में पार्किंग बर्फ से ढकी हुई है। ऐसे में पर्यटक वाहन भेजे तो जाम की समस्या होगी। दर्रा में बर्फबारी भी हो रही है। शुक्रवार को भी रोहतांग में बर्फबारी हुई। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रोहतांग दर्रा का निरीक्षण कर लिया है। फिलहाल, सड़क सिंगललेन ही खुल पाई है। बीआरओ से पार्किंग क्षेत्र से बर्फ हटाने का मामला उठाया है। पार्किंग क्षेत्र से बर्फ हटाने के बाद पुन: संयुक्त निरीक्षण किया जाएगा