उत्तराखंड में भी बदले जायेंगे ब्रिटिशकालीन नाम, cm धामी ने बताया प्लान

उत्तराखंड में भी बदले जायेंगे ब्रिटिशकालीन नाम, cm धामी ने बताया प्लान

British names will also be changed in Uttarakhand

British names will also be changed in Uttarakhand

देहरादून/दिल्ली। उत्तराखंड की धामी सरकार ने भी राज्य में ब्रिटिश काल के टिकट को हटाने का फैसला किया है। उन्होंने ऐसे शहरों और जगहों के नाम बदलने की तैयारी कर ली है, जिनका नाम ब्रिटिश अधिकारियों के नाम पर रखा गया है। गौरतलब है कि मुगल काल में उत्तर प्रदेश में रखे गए कई शहरों के नाम बदल दिए गए हैं। योगी सरकार ने इन शहरों का नाम उनकी पुरानी पहचान के आधार पर रखा है। उसी रास्ते पर चलते हुए अब धामी सरकार ने भी उन शहरों के नाम बदलने की घोषणा की है जो ब्रिटिश काल से चिह्नित थे।

यह पढ़ें: Kedarnath Dham Closing 2022 : आज भाई दूज को विधि विधान से बंद हुए धाम के कपाट, हजारों श्रद्धालु भी....

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने नई दिल्ली में News18 से बात करते हुए नाम बदलने की योजना साझा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें यह प्रेरणा प्रधानमंत्री मोदी से मिली है। उन्होंने कहा कि गुलामी के प्रतीकों को हटा दिया जाएगा। ऐसे में राज्य में जो भी स्थान ब्रिटिश काल और गुलामी के प्रतीक हैं या स्थानों के नाम ब्रिटिश अधिकारियों के नाम पर रखे गए हैं, उन्हें बदल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यदि रक्षा मंत्रालय प्रस्ताव को लागू करता है तो पौड़ी जिले में स्थित सैन्य छावनी क्षेत्र लैंसडाउन का नाम बदलकर 'कलों का डंडा' (काले बादलों से घिरा पहाड़) कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि पहले इसे 'कलों का डंडा' कहा जाता था। 132 साल पुराने लैंसडाउन का नाम बदलने की तैयारी चल रही है। सेना मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय ने ब्रिटिश काल के दौरान छावनी क्षेत्रों की सड़कों, स्कूलों, संस्थानों, शहरों और उपनगरों के नाम बदलने के लिए उप क्षेत्र उत्तराखंड से प्रस्ताव मांगे हैं। स्थानीय लोग वर्षों से इसका नाम बदलने की मांग कर रहे हैं।

यह पढ़ें: Yamunotri Dham Door Closing 2022: यमुना मैया ने किया अपने मायके प्रस्थान, आज हजारों श्रद्धालुओं.....

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज सूरजकुंड में आयोजित गृह मंत्री के चिंतन शिविर में भाग ले रहे हैं. इस दौरान हम उत्तराखंड की आंतरिक सुरक्षा और सीमा सुरक्षा पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पुलिस व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इसके लिए सरकार योजना बना रही है। इसके साथ ही सरकार राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों से भी चर्चा कर रही है.