नए साल में घर पर इन चीजों को लाने से मां लक्ष्मी का मिलेगा आशीर्वाद, देखें क्या खास
- By Habib --
- Tuesday, 12 Dec, 2023
Bringing these things at home in the New Year will bring blessings of Maa Lakshmi
अब कुछ दिनों की ओर देरी है फिर 2023 भी विदा हो जाएगा। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कुछ नियम हैं जो हमको नए साल पर जरूर करना चाहिए। इन नियमों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा हम पर पूरे साल बनी रहेगी, जिससे आर्थिक लाभ होने की संभावना बढ़ जाती है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल पर घर में बाजार से कुछ वस्तुओं लानी चाहिए।
घर लाएं मोरपंख
मोरपंख भगवान श्री कृष्ण को बहुत अच्छा लगता है। मोरपंख को घर लाने से आपके घर की सारी नकारात्मकता दूर चली जाएगी। यह नकारात्मक ताकतों को दूर भगाने का उपाय है। इसको घर पर लाने से आप पर माता लक्ष्मी और भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद पूरे साल बना रहेगा।
घर लाएं तुलसी
नए साल की शुरुआत से पहले ही घर में तुलसी लाने पर जरूर ध्यान दें। तुलसी को लाने से पहले उस पर गंगाजल अवश्य चढ़ाएं, जिससे वह शुद्ध हो जाए। तुलसी के पौधे से आपको धन लाभ हो सकता है।
घर लाएं कछुआ
भगवान विष्णु के अवतार कछुआ को नए साल पर घर ला सकते हैं। घर लाने से पहले एक बात का ध्यान रखें कि यह तांबे या पीतल की धातु का ही होना चाहिए। ऐसा करने आपका पूरा साल सुखमय बीतेगा और किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप को धन लाभ भी हो सकता है।
घर लाएं शंख
मां लक्ष्मी का प्रतीक चिन्ह शंख घर लाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है। घर में सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है, जिससे प्रोफेशनल और पर्सनल जीवन पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। घर का मौहाल शांत बना रहता है।
यह पढ़ें:
16 दिसंबर से खरमास शुरू, 15 जनवरी तक न करें ये शुभ काम