गुजरात में बड़ा हादसा, मच्छु नदी का टूटा पुल तो 150 लोग डूबे, 30 की हुई मौत, देखिये पपूरी खबर
Bridge of Machchu River is Broken
Bridge of Machchu River is Broken: गुजरात के मोरबी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मोरबी में हुआ बड़ा हादसा केबल पुल टूटने से कई लोग पानी में डूब गए। खबरों के मुताबिक लोग एक छोर से दूसरे छोर तक जा रहे थे कि बीच में केबल ब्रिज टूट गया और करीब 150 लोग मौके पर ही नीचे पानी में डूब गए. ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग उस पर सवार थे।
Read Also: OMG! इतना भयानक हादसा, हर तरफ लाश ही लाश, जहाँ मना जश्न वहीँ बनाना पड़ गया मुर्दाघर, देखिये बड़ी खबर
मोरबी में केबल पुल गिरने से कई लोग माछू नदी में गिरे हैं, इनमें से कुछ की नदी में डूबने से मौत होने की आशंका है. यह ब्रिज पिछले 6 महीने से बंद था और 25 अक्टूबर को ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया गया था।
बताया जा रहा है कि केबल ब्रिज काफी पुराना है और 5 दिन पहले ही इसका जीर्णोद्धार कर चालू किया गया था। जीर्णोद्धार के बाद भी अब इतने बड़े हादसे के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।
Read Also: Ankita Murder Case के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य की ऋषिकेश फैक्टरी में लगी भीषण आग
मोरबी में हुए हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से बात की. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने को कहा है. पीएम मोदी ने भी स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।
फिलहाल रेस्क्यू टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई है।