हिमाचल प्रदेश के चंबा में चट्टान गिरने से टूट गया पुल, भरमौर तक रास्ता पूरी तरह बंद
Bridge Collapses in Chamba
चंबा: Bridge Collapses in Chamba: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शनिवार रात को लूणा पुल गिर गया. पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे(Pathankot Bharmour National Highway) पर बना यह पुल भूस्खलन की चपेट में आने के बाद गिर गया. इससे चंबा की तहसील भरमौर और होली का संपर्क शेष दुनिया से पूरी तरह कट गया है. शनिवार रात करीब 12 बजे के बाद यह हादसा हुआ. फिलहाल, कई लोग यहां फंसे हुए हैं, जबकि वाहनों की आवाजाही भी पूरी तरह से ठप हो गई है.
जानकारी के अनुसार, चंबा और भरमौर को पठानकोट से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 154 A पर यह पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. रावी नदी के बगल में चिरचिंड नाले पर बना यह पुल शनिवार रात भारी भूस्खलन होने के चलते टूटा है. गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह पुल टूटा, उस वक्त पुल से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. वहीं, पुल टूटने के कारण यहां पर पैदल चलने या निकलने तक के लिए तक रास्ता नहीं बचा है.
पुल टूटने के बाद लगा लंबा जाम / Long jam after bridge collapse
बता दें कि दो दिन में चंबा जिले में यह दूसरा पुल टूटा है. बीते शुक्रवार को ही जिले के होली में स्थित चोली ब्रिज भी ढह गया(choli bridge also collapsed) था. हादसे में 2 टिप्पर भी नीचे नाले में जा गिरे थे. जिसके चलते एक चालक की मौत हो गई थी, जबकि एक घायल हुआ था. पुल पर क्षमता से अधिक भार वाले ट्रक गुजरने से यह हादसा हुआ था. चोली पुल टूटने के चलते कई पंचायतों का संपर्क भरमौर और जिला मुख्यालय चंबा से कट गया है. जिसमें ग्राम पंचायत क्वारसी, लामू, सांह, कुठेड़, होली, कुलेठ, दियोल, न्याग्रां, बजोल और ग्रोंड़ा शामिल हैं.
यह पढ़ें:
हिमाचल में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल; कई IAS और HAS अफसरों की पोस्टिंग बदली, देखें आदेश कॉपी
Himachal : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को क्षमता वर्धन प्रशिक्षण दिया