लुटेरी दुल्हन! शादी के बाद के सपने हुए चकनाचूर, नवेली दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार

लुटेरी दुल्हन! शादी के बाद के सपने हुए चकनाचूर, नवेली दुल्हन जेवरात-नकदी लेकर फरार

Robber bride

Robber bride

Robber bride: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा के वृंदावन की एक घटना काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। जिससे लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। यहां एक युवक ने खुशी-खुशी लाखों रुपये खर्च कर वैवाहिक जीवन शुरू किया, लेकिन एक लुटेरी दुल्हन के कारण उसके सारे सपने नए जीवन की शुरुआत से पहले ही चूर-चूर हो गए। दरअसल, वृंदावन में नई दुल्हन 2 लाख रुपए के जेवर चुराकर घर से फरार हो गई है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर वृंदावन कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह मामला वृंदावन कोतवाली के गौशाला नगर क्षेत्र का है. घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नवविवाहिता समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पीड़ित संतोष कुमार भगत के मुताबिक उसके दो नामजद पड़ोसियों ने 15 नवंबर को उसकी अलीगढ़ निवासी एक युवती से शादी करा दी थी और शादी के लिए राजी करने के एवज में उससे एक लाख रुपये भी ले लिए थे.

नवविवाहिता 2 लाख के गहने लेकर फरार हो गई

शादी के बाद घर आई अपनी नई नवेली दुल्हन को देखकर पूरा घर बेहद खुश था। घर में खुशी का माहौल था, लेकिन उनकी खुशी 24 घंटे बाद ही गम में बदल गई। 16 नवंबर की रात करीब 11 बजे तक दुल्हन घर पर थी, लेकिन 17 नवंबर की सुबह करीब 6:30 बजे संतोष की नींद खुली तो वह घर से गायब थी। जब उसने घर के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब दो लाख रुपये के सोने के गहने अपने साथ ले गई है।

संतोष ने न्याय की मांग की

तीर्थ नगरी वृंदावन में हुई इस घटना के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं. जिस महिला से उसकी शादी हुई थी, वह रात में घर से चोरी कर भाग गई। पीड़ित संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी पैसा खर्च करने के बाद हमने शादी की, लेकिन क्या कमी थी, जिसके चलते पत्नी ने ऐसा कदम उठाया और घर से लाखों रुपये के जेवरात चुराकर भाग गई. संतोष ने कहा कि मैं कानून व्यवस्था से मांग करता हूं कि मुझे जल्द से जल्द न्याय मिले

यह पढ़ें:

यह पढ़ें: