Bribery outpost in charge sentenced to 9 years

Haryana : रिश्वतखोर चौकी प्रभारी को 9 साल की सजा, 5000 रुपये का जुर्माना भी 

Kaidi

Bribery outpost in charge sentenced to 9 years

Bribery outpost in charge sentenced to 9 years : चंडीगढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो,हरियाणा द्वारा जहां भ्रष्टाचारियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है वहीं भ्रष्टाचार के मामलों में रंगे हाथ पकड़े गए सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध कोर्ट में कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जा रही है।

18 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा गया था रंगे हाथ

ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने पुन्हाना के तत्कालीन चौकी प्रभारी रहे सहायक उप निरीक्षक प्रहलाद सिंह को 14 जनवरी, 2019 को की गई रेड के दौरान एक डंपर मालिक से 18,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। तभी से यह मामला अदालत में विचाराधीन था।   इसी दिशा में अतिरिक्त सेशन न्यायाधीश, जिला नूहं संदीप कुमार दुग्गल की अदालत ने तत्कालीन चौकी प्रभारी रहे एएसआई प्रह्लाद सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में दोषी मानते हुए भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा-7 के तहत 4 साल कारावास व 2,000 जुर्माना तथा धारा-13 के तहत 5 साल कैद व 3,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।

 

ये भी पढ़ें ..

हरियाणा के करनाल में 20 लाख की चोरी:शातिर तरीके से चोरों ने मिटाए सुराग !

ये भी पढ़ें ..

सी.एम से मिलने पांचों-सरपंचों का 25 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पहुंचा चंडीगढ़