Briber-seeking Clerk Arrested by Vigilance: 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाला क्लर्क विजीलैंस द्वारा गिरफ़्तार
Briber-seeking Clerk Arrested by Vigilance: 1 लाख रुपए रिश्वत मांगने वाला क्लर्क विजीलैंस द्वारा गिर
चंडीगढ़, 25 सितम्बरः Briber-seeking Clerk Arrested by Vigilance: पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने राज्य में से भ्रष्टाचार को जड़ से ख़त्म करने के उद्देश्य से नगर पालिका कमेटी सुनाम, ज़िला संगरूर में तैनात क्लर्क किरनदीप सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने के दोष के तहत गिरफ़्तार किया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त क्लर्क को पवन कुमार निवासी सुनाम शहर की शिकायत पर काबू किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि उसने अपने प्लाट पर बनने वाली रिहायशी इमारत के नक्शे की मंजूरी लेने के लिए म्युंसपल कमेटी में आवेदन दिया थी परन्तु उक्त क्लर्क उसकी फाइल सम्बन्धी मंज़ूरी के बदले एक लाख रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है।
शिकायतकर्ता की तरफ से दी गई जानकारी और प्राप्त सबूतों की पड़ताल के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकदमा दर्ज करके दोषी क्लर्क को गिरफ़्तार कर लिया है। इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।