जालंधर में चर्च में घुसकर तोड़ फोड़, देखें क्या है मामला
- By Vinod --
- Thursday, 29 Sep, 2022
Breaking into the church in Jalandhar, see what is the matter
जालंधर। पंजाब के तरनतारन में चर्च का विवाद थमा नहीं था कि जालंधर जिले में चर्च में घुसकर तोड़ फोड़ करने की घटना हो गई। जालंधर के मकसूदां के तहत आने वाले गांव नंदनपुर में अराजक तत्वों ने एक चर्च में हमला किया और तोड़ फोड़ भी की है। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है।
वहीं चर्च में तोड़फोड़ की घटना की सूचना मिलते ही ईसाई समुदाय के लोग जमा हो गए। उनमें खासा रोष है। पंजाब के अलग-अलग शहरों से लोग जालंधर पहुंच रहे हैं। चर्च के प्रबंधकों ने तोड़ फोड़ होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इस घटना से ईसाई भाईचारे की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।
उन्होंने कहा कि चर्चों पर हमले सोची समझी चाल औऱ षड्यंत्र के तहत करवाए जा रहे हैं। अगर चर्च पर हमलों की घटनाओं पर नकेल नहीं डाली गई तो बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जाएंगे। प्रबंधकों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से पंजाब का माहौल भी खराब हो सकता है।
वहीं घटना की सूचना मिलते थाना मकसूदां के SHO मनजीत सिंह रंधावा पुलिस पार्टी के साथ गांव नंदरपुर की कैथोलिक चर्च में पहुंचे। उन्होंने अज्ञात अराजक तत्वों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रबंधकों ने SSP जालंधर देहाती स्वर्णदीप सिंह से मामले की जांच की मांग की है।