ब्राजील में प्लेन क्रैश, 60 से ज्यादा लोगों की मौत; आसमान में चक्कर खाकर सीधा जमीन पर गिरा, हादसे का भयानक मंजर देख कांप जाएंगे
Brazil Plane Crash Horrible Video More Than 60 Deaths News
Brazil Plane Crash Video: ब्राजील में दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है। यहां एक यात्री विमान अचानक क्रैश हो गया। विमान के साथ जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त वह आसमान में काफी ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था। वहीं विमान में चार क्रू मेंबरों समेत 60 से ज्यादा लोग (लगभग 62 लोग) सवार थे। इस दर्दनाक विमान हादसे में सभी लोगों की मौत हो गई है।
हादसे के बाद जब विमान जमीन पर आकर गिरा तो उसमें तेज धमाके के साथ भीषण आग लग गई थी। विमान के क्रैश होने और उसमें आग लगने के बाद काले धुएं का गुबार दूर-दूर तक उठता देखा गया। वहीं इस हादसे के बाद आसपास इलाके में हड़कंप मचा रहा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासनिक और विमानन टीम ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई की।
आसमान में चक्कर खाकर सीधा जमीन पर गिरा
ब्राजील में यह बड़ा विमान हादसा साओ पाउलो के रिहायशी इलाक़े में हुआ। गनीमत रही कि, वहां के लोग विमान की चपेट में नहीं आए। इस बीच विमान के क्रैश होने के पूरे मंजर को वहां आसपास के लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया। विमान हादसे के जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें हादसे के मंजर को देखकर दिल कांप रहा है।
देखा जा सकता है कि, आसमान में उड़ान के दौरान विमान अचानक अनियंत्रित हो जाता है और हवा में चक्कर खाने लगता है और इसके बाद चक्कर खाते हुए सीधा जमीन पर आकर गिरता है। जिसके बाद विमान में आग लग जाती है। वहीं विमान में जो 62 लोग सवार थे, उन सबकी इस भयानक हादसे में मौत हो गई। किसी की भी जान नहीं बच सकी।
अचानक अनियंत्रित कैसे हुआ विमान?
62 लोगों के साथ उड़ान भर रहा यह विमान अचानक आसमान में अनियंत्रित कैसे हो गया। बताया जा रहा है कि, कोई भयंकर तकनीकी खराबी आने के चलते विमान अनियंत्रित हुआ और कंट्रोल से बाहर हो गया। जिसके बाद आसमान से गिरकर जमीन से टकरा गया। फिलहाल, इस विमान हादसे को लेकर गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि, क्या कारण रहे?
नेपाल में क्रैश हुआ था हेलीकॉप्टर
अभी हाल ही में नेपाल की राजधानी काठमांडू के बाहर नुवाकोट के शिवपुरी राष्ट्रीय उद्यान में 7 अगस्त को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में चार चीनी पर्यटकों समेत कुल पांच लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल पुलिस ने बताया था कि हेलीकॉप्टर में चार चीनी नागरिक सहित कुल पांच लोग सवार थे।
24 जुलाई को नेपाल में प्लेन क्रैश हुआ
इससे पहले 24 जुलाई को नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश हो गया था। प्लेन ने काठमांडू में त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पोखरा जाने के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन टेक ऑफ करते ही प्लेन अचानक हादसे का शिकार हो गया और क्रैश होने के बाद नीचे जमीन पर गिरकर मलबे के रूप में बिखर गया और जलने लगा। प्लेन में कुल 19 लोग सवार थे। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वाले सभी नेपाली थे और सूर्या एयरलाइंस के कर्मचारी थे।