पाडेरू में बीआर अंबेडकर जयंती समारोह...

BR Ambedkar Jayanti celebrations at Paderu
( अर्थ प्रकाश / बोम्मा रेडड्डी )
पडेरू : BR Ambedkar Jayanti celebrations at Paderu: (आंध्रा प्रदेश ) (येयसआर जिला) आज यहां पाडेरू निर्वाचन क्षेत्र में पुराने बस स्टैंड के पास_नए भारतीय संविधान के निर्माता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ एवं भारत रत्न, जिन्होंने शोषित वर्गों के अधिकारों तथा आधुनिक भारत के लिए अथक संघर्ष किया था डॉ बी.आर.अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर! उन्होंने उस महापुरुष की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की पाडेरू से पूर्व विधायक
-श्रीमती। कोट्टागुल्लीभाग्यलक्ष्मी
इस संदर्भ में बोलते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि इन महापुरुषों की वजह से ही देश में समानता आई है। हम दलित और गरीब लोग भी अपनी आवाज संसद और विधानसभा में उठाने में सक्षम हैं। उनसे प्रेरित होकर, *हमारे पूर्व मुख्यमंत्री श्री. जगनमोहन रेड्डी ने पिछड़ी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करके मानवता का परिचय दिया। इस कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने वाले लोग
-थुम्पाडा एमपीटीसी--नरसिंह मूर्ति-कुज्जिली सरपंच-
-गब्बाडा चिट्टीबाबू गारू-महिला अध्यक्ष -कुरसा पर्वतम्मा-गुट्टुला पुट्टू के पूर्व सरपंच अध्यार्थी -सुशीला गारू -एसएसआरसीपी की वरिष्ठ महिला अध्यक्ष
मंडल के नेता आदि अन्य लोग शामिल हुए।