फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन, तो खाया जहरीला पदार्थ
BREAKING
महाकुंभ में सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं, इंटेलिजेंस बढाएं, माफिया के गुर्गों पर भी कार्रवाई करें तेज : मुख्यमंत्री योगी दिल्ली के मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह की खास बात: कर्तव्य पथ पर दस साल बाद होगी चंडीगढ़ की झांकी कांग्रेस की ओर से बनाई फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के प्रभारी करण दलाल का खुलासा: ईवीएम ने भाजपा को चुनाव जिताया, प्रायोजित था हरियाणा विधानसभा चुनाव बीते साल में लगातार घटा लाइसेंस सस्पेंड होने का मामला: बिना हेलमेट व नशे में गाड़ी चलाने से अधिकांश ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड 24 दिसंबर 2024 का राशिफल; मेष से लेकर मीन तक सभी 12 राशियों का हाल, कैसा रहने वाला है आज आपका दिन, जान लीजिए

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन, तो खाया जहरीला पदार्थ

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी

फेसबुक से दोस्ती में यूएई से फर्रुखाबाद पहुंचा प्रेमी, शादी के लिए नहीं राजी हुए प्रेमिका के स्वजन,

फर्रुखाबाद। फेसबुक पर हुई दोस्ती प्यार में बदली तो प्रेमी युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर आ धमका और युवती के परिजनों से शादी की बात की। शादी करने से मना करने पर उसने युवती के घर मे जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले का मूल निवासी हरी साहू पुत्र साहू निरंजन संयुक्त अरब अमीरात के शारजहां शहर में नौकरी करता था, जहां फेसबुक से उसकी दोस्ती कंपिल थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवती से हुई। फेसबुक मैसेंजर पर युवती से हो रही लगातार चैटिंग धीरे.धीरे दोस्ती से प्यार में बदल गई। दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। दोनों ने एक दूसरे को अपने घर का पता भी साझा कर दिया। इस पर हरी साहू युवती से मिलने शनिवार को उसके घर पहुंच गया और युवती के पिता से युवती के साथ शादी करने की मांग की। जिसका युवती के परिजनों ने विरोध किया और युवक की पिटाई लगा दी। पिटाई से क्षुब्ध युवक ने युवती के घर में ही जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया। हालत गंभीर होने पर युवती के पिता ने युवक को सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। युवक के पास यूएई का बीजा व विदेशी मुद्रा भी है।