प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का किया सौदा, 90 हजार में बेचा, 7 गिरफ्तार

प्रेमी ने नाबालिग प्रेमिका का किया सौदा, 90 हजार में बेचा, 7 गिरफ्तार

Boyfriend made a deal of his Minor Girlfriend

Boyfriend made a deal of his Minor Girlfriend

Boyfriend made a deal of his Minor Girlfriend: मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें एक प्रेमी ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसा कर उसका सौदा कर दिया. शख्स ने लड़की को 90 हजार रुपये में राजस्थान में बेच दिया. इधर परिजनों को अपनी बेटी के साथ अनहोनी का डर सताने लगा. उन्होंने 10 दिसंबर को पुलिस से अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने लापता हुई किशोरी को 24 दिन बाद राजस्थान से सकुशल बरामद कर लिया है. वहीं किशोरी की खरीदी-बिक्री में साथ देने वाले पिता-पुत्र और दंपति समेत सात को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया.

पूरा मामला पन्नूगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां एक व्यक्ति ने बीते 10 दिसंबर को थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 16 साल की बेटी 28 नवंबर को घर से बिना बताए कहीं चली गई है. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता की तलाश शुरू की. जांच के दौरान सामने आया कि किशोरी के सेल फोन पर एक नंबर से ज्यादातर बात होती थी. पुलिस ने जब उस नंबर को ट्रेस किया तो वह रामपुर बरकुनिया थाना क्षेत्र के पटना गांव निवासी संदीप जयसवाल का नाम सामने आया.

चोपन में रही किशोरी

पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोरी और संदीप के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. पुलिस की जांच आगे बढ़ी और संदीप का दोस्त सिल्थम गांव निवासी अंकित पांडे उर्फ सोनू ने चोपन थाना क्षेत्र निवासी किसी महिला के यहां किशोरी को रखा है. पुलिस ने सच्चिदानंद पांडे, और कथित कांग्रेस नेता कहे जाने वाले नामवर कुशवाहा और उसकी पत्नी विमला देवी को गिरफ्तार कर लिया. वहीं रुपए देकर किशोरी को खरीदने वाले राजस्थान के रामपुर के जोड़ा बस्ती निवासी विक्रम चंद्र सैनी और रलावता निवासी कमलेश जाट को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बरामद किए पैसे

एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बताया संदीप जायसवाल ने पहले किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे अगवा करके चार दिनों तक थाना रामपुर बरकोनिया के सिल्थम गांव में रखा. इसके बाद चोपन निवासी विमला देवी की मदद से कमलेश जाट और विक्रम सिंह सैनी को बेच दिया. 90 हजार रुपये लेने के बाद राजस्थान में किशोरी की शादी विक्रम सिंह सैनी से करवा दी गई. संदीप जायसवाल के कब्जे से लड़की को बेचने के 30 हजार और विमला देवी के कब्जे से 34 हजार बरामद हुए. पुलिस ने इस मामले में शामिल सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, इस गिरोह में शामिल नामवर कुशवाहा और उसकी पत्नी विमला देवी दोनों ही कांग्रेस पार्टी से जुड़े बताये जा रहे हैं.