चिट्टे के साथ पंजाब का युवक चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर गिरफ्तार,मामला दर्ज
- By Arun --
- Friday, 12 May, 2023
Punjab youth arrested with chitta on Chamba-Pathankot National Highway, case registered
चंबा:चंबा पठानकोट एनएच पर पुलिस की एसआईयू टीम ने गश्त के दौरान 7.93 ग्राम चिट्टे की खेप सहित एक युवक को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान रोहित पुत्र रोशन लाल वासी गांव कटरा शोर सिंह तहसील एवं जिला अमृतसर के तौर पर की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है। आरोपी को पुलिस रिमांड हेतु अदालत में पेश किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार एसआईयू सेल के मुख्य आरक्षी परमेश शर्मा की अगुवाई में एक टीम पठानकोट एनएच पर तड़ोली के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान तडोली रेन शेल्टर में मौजूद रोहित पुलिस टीम को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तुरंत हरकत में आते हुए रोहित को पकड़कर पूछताछ की। इसी दौरान रोहित की संदेह के आधार पर तलाशी लेने दौरान कब्जे से 7.93 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है।
उधर, एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि जिला में सक्रिय नशा माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर चिट्टा खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर जानकारी जुटाई जाएगी।