सो कर उठा तो लगा गलत जगह हूं, BJP में जाना चाहिए; बॉक्सर विजेंदर सिंह ने मीडिया में दिया ऐसा बयान कि क्लिप भागी-भागी घूम रही
Boxer Vijender Singh In BJP Lok Sabha Chunav 2024
Vijender Singh Joins BJP: कांग्रेस का खेमा छोड़ अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर विजेंदर सिंह अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं। बीजेपी में उनकी जॉइनिंग ने सभी को चौंका दिया है। विजेंदर सिंह लगातार बीजेपी का विरोध करते रहे हैं। वह राहुल गांधी के मोदी और बीजेपी पर हमले वाले ट्वीट्स को अपने ट्विटर अकाउंट पर रिपोस्ट करते थे। ऐसे में विजेंदर सिंह का एकदम से बीजेपी में आ जाना। वाकई हैरान कर रहा है। दूसरी ओर विजेंदर सिंह ने बीजेपी में आने को लेकर मीडिया में एक ऐसा बयान दे दिया है कि जिसकी क्लिप अब ट्विटर पर भागी-भागी घूम रही है। यानि सोशल मीडिया पर लोग मजाक-मजाक में खूब वायरल कर रहे हैं।
विजेंदर ने कहा- सो कर उठा तो लगा BJP में जाना चाहिए
दरअसल, बीजेपी में शामिल होने के बाद एक न्यूज चैनल के पत्रकार ने जब विजेंदर सिंह का इंटरव्यू लिया और पूछा कि आप तो कल तक राहुल गांधी के वो ट्वीट्स रिपोस्ट कर रहे थे। जिनमें पीएम मोदी का मजाक बनाया जा रहा था। इस पर विजेंदर सिंह ने कहा कि, वो ट्वीट्स करने के बाद मैं सो गया और जब एकदम उठा तो लगा कि मैं गलत जगह हूं। मुझे बीजेपी में जाना चाहिए। जहां से मुझे सही दिशा मिलेगी। इसलिए मैं बीजेपी में आ गया।
लोग तंज कस रहे
विजेंदर सिंह के इस बयान पर अब लोग सोशल मीडिया पर मज़ाकिया तंज कस रहे हैं। कोई कह रहा है- कुछ भी हो बॉक्सर विजेंदर सिंह ईमानदार तो हैं। किसी ने कहा- सोना बहुत ज़रूरी है भैया। तो वहीं किसी ने बीच में ईडी को ला दिया। कहा गया कि ED सपने में आती है तो पार्टी बदल जाती है। सोचियेगा, ED कहाँ तक पहुँच गई है। वैसे भी बॉक्सर विजेंदर सिंह ने नया फ़ॉर्मूला बता दिया है कि सोए तो कांग्रेस में और जागे तो BJP में।
विजेंदर सिंह का वायरल हुआ वीडियो