Notice To Bournvita: 'कुछ मीठा हो जाए' भ्रामक विज्ञापन हटाने का निर्देश, क्या बच्चो के लिए खतरनाक बन रहा है बॉर्नविटा? देखें NCPCR ने कंपनी को क्यों भेजा नोटिस
- By Sheena --
- Thursday, 27 Apr, 2023
Bournvita Controversy NCPCR issued notice to health drink Bournvita to remove misleading ads
Notice To Bournvita: चॉकलेट हेल्थ ड्रिंक ब्रांड बॉर्नविटा (Bournvita) पर जारी विवाद को देखते हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने इस संबंध में कंपनी को नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि आयोग को बॉर्नविटा में शक्कर की मात्रा मिलाने को लेकर शिकायत मिली है... जिसमें यह कहा गया है कि बॉर्नविटा में शक्कर के अलावा जो मिक्सचर फॉर्मूला यूज किया जा रहा है वह बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने बॉर्नविटा बनाने वाली कंपनी से रिपोर्ट सबमिट करने को कहा है। आयोग ने कंपनी से चॉकलेट फ्लेवर्ड पाउडर में हानिकारण तत्वों के आरोपों पर जवाब देने को कहा है।
Coconut Oil For Face : बालों पर ही नहीं चेहरे पर भी लगा सकते है नारियल का तेल, जानें क्या होंगे फायदे
नोटिस में क्या कहा गया है ?
आयोग ने मोंडेलेज इंटरनेशनल को दिये नोटिस में कहा, ‘इस प्रोडक्ट के बारे में आयोग को बताया गया है कि इसमें काफी अधिक मात्रा में चीनी है। साथ ही कुछ ऐसे तत्व हैं जो बच्चों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं।’ बाल अधिकार आयोग ने कहा कि बॉर्नविटा FSSAI के दिशानिर्देशों और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत अनिवार्य डिस्क्लोजर्स दिखाने में विफल रही है। आयोग ने स्नैक्स कंपनी से एक हफ्ते में जवाब मांगा है।
पैकेट में आधी चीनी!
हिमतसिंग्का ने कहा कि इस पैकेट में चीनी दूसरा सबसे बड़ा इनग्रेडिएंट है। उन्होंने कहा कि पैकेट में आधी मात्रा सिर्फ चीनी की है। इसके अलावा इसमें कलर और चॉकलेट भी है। उन्होंने कहा, 'बॉर्नविटा में कैरेमल कलर का इस्तेमाल हुआ है। यह कैंसर पैदा करता है और इम्यूनिटी को घटाता है।' वीडियो में कहा गया, 'बॉर्नविटा की टैग लाइन "तैयारी जीत की" है, लेकिन इसे "तैयारी डायबिटीज की" होना चाहिए।'आरोप है कि ‘हेल्थ ड्रिंक’ के नाम पर बेचे जा रहे बॉर्नविटा में ज्यादा चीनी होने से डायबिटीज का खतरा बढ़ सकता है। यह दावा विश्लेषक रेवंत हिमतसिंग्का ने एक वीडियो पोस्ट कर किया था। वीडियो में कहा गया, ‘बॉर्नविटा की टैग लाइन “तैयारी जीत की” है, लेकिन इसे “तैयारी डायबिटीज की” होना चाहिए।’ वीडियो वायरल हुआ तो कंपनी ने रेवंत को कानूनी नोटिस भेजा, जिस पर रेवंत ने सभी जगह से यह वीडियो डिलीट कर दिया।
हमारे लिए सफेद नमक और सेंधा नमक दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद होता है देखें इस ख़बर में