अंबाला छावनी में दोनों केंद्रीय गुरुपर्व कमेटियां भंग, अब संयुक्त तौर पर बनेगी नई कमेटी

अंबाला छावनी में दोनों केंद्रीय गुरुपर्व कमेटियां भंग, अब संयुक्त तौर पर बनेगी नई कमेटी

अंबाला छावनी में दोनों केंद्रीय गुरुपर्व कमेटियां भंग

अंबाला छावनी में दोनों केंद्रीय गुरुपर्व कमेटियां भंग, अब संयुक्त तौर पर बनेगी नई कमेटी

लालकुर्ती स्थित श्री सिंह सभा गुरुद्वारा में विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया 
11 सदस्यीय नई कमेटी का गठन किया जोकि एक माह में संविधान तैयार करेगी नई कमेटी का 

अंबाला। अंबाला छावनी में गुरुद्वारा की अलग-अलग केंद्रीय गुरुद्वारा गुरुपर्व कमेटी एवं केंद्रीय गुरुपर्व कमेटी को संयुक्त निर्णय लेते हुए भंग कर दिया गया है। दोनों कमेटियों को अब एकजुट करते हुए नए सिरे से इसका गठन किया जाएगा। 11 सदस्यीय नई कमेटी को बनाया गया है जोकि अगले एक महीने में नई कमेटी का संविधान तैयार करेगी। 
लालकुर्ती के श्री गुरू सिंह सभा गुरुद्वारा साहिब में छावनी के विभिन्न गुरुद्वारा कमेटियों के प्रधानों एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सुदर्शन सिंह सहगल, बीएस बिंद्रा, ब्रह्माजीत सिंह खालसा, दविंद्रपाल सिंह नीटू, सतनाम सिंह, प्रीतपाल सिंह, मेहरबान सिंह, बलिंद्र सिंह, कुलदीप सिंह, दविंद्र सिंह कोहली, सुखदेव सिंह एवं अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई। बैठक में तय किया गया कि अब छावनी में बनी दोनों कमेटियों को भंग कर अब नए सिरे से कमेटी का गठन किया जाएगा। आगामी बैसाखी पर्व पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला नगर कीर्तन अब समूह संगत की ओर से धूमधाम से निकाला जाएगा। गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने एकजुटता का आह्वान किया। 11 सदस्यीय कमेटी अब एक माह के भीतर नई कमेटी का गठन करेगी और कमेटी का नया नाम भी तय किया जाएगा। इसके अलावा संविधान भी बनाया जाएगा। इस अवसर पर ब्रह्मजीत सिंह खालसा ने गुरुद्वारा साहिब में दोनों कमेटियों को भंग करने की अरदास की। गौरतलब है कि छावनी में केंद्रीय गुरुपर्व कमेटी और केंद्रीय गुरुद्वारा गुरुपर्व कमेटी दोनों अलग-अलग कमेटियां थी जोकि अलग-अलग नगर कीर्तन निकालती थी। मगर अब दोनों एकजुट हो गई हैं।