Bomb threat in two trains in Haryana

हरियाणा में 2 ट्रेनों में बम की सूचना से हडक़ंप:गोहाना के बाद पिल्लखुेड़ा में रोकी गई दूसरी पैसेंजर ट्रेन; तलाशी जारी

Bomb threat in two trains in Haryana

Bomb threat in two trains in Haryana

Bomb threat in two trains in Haryana : सोनीपत। सोनीपत में दो पैसेंजर ट्रेनों में बम की अफवाह से स्टेशन पर हडक़ंप मच गया। पानीपत से जींद जाने वाली एक और पैसेंजर ट्रेन में बम की सूचना दी गई। पानीपत से रोहतक जा रही पैसेंजर ट्रेन को गोहाना रेलवे स्टेशन और पानीपत से जींद जा रही दूसरी पैसेंजर गाड़ी को पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया है। गोहाना में रोहतक से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है।

पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे 

 रेलवे स्टेशन के साथ ट्रेनों को भी पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। पुलिस और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गये। पुलिस इन दोनों ट्रेनों का कोना कोना छानने में लगी है। सर्च अभियान की वीडियो ग्राफी भी की जा रही है। साथ ही जीआरपी हैड क्वार्टर में बम की सूचना देने वाले की भी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया गया है कि जींद से पानीपत के रास्ते रोहतक तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 04008 में जीआरपी को बम की सूचना मिली। इसको लेकर शुक्रवार दोपहर किसी व्यक्ति ने जीआरपी हैडक्वार्टर के कंट्रोल रूम में फोन कर गाड़ी में बम होने की जानकारी दी। इसके बाद रेलवे और जीआरपी में हडक़ंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन देखी और फिर इसे गोहाना रेलवे स्टेशन पर रोक लिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों ने पूरी ट्रेन और रेलवे स्टेशन को घेर रखा है। ट्रेन में सवार सभी यात्रियों को आनन फानन में बाहर निकाला गया। इसके बाद यात्रियों को रेलवे प्लेटफार्म से भी दूर करते हुए स्टेशन को खाली कराया गया है।रेलवे पुलिस ने चैकिंग अभियान शुरू कर दिया है।

पुलिस के कई अफसर भी मौके पर पहुंचे

पुलिस के कई बड़े अफसर भी मौके पर पहुंचे हुए हैं। इस बीव यात्री पूरी तरह से दहशत में रहे। ट्रेन के हर डिब्बे की बड़ी बारीकी से जांच की जा रही है। बम को लेकर फोन करने वाले की भी तलाश हो रही है। रेलवे अधिकारियों का कहना हे कि अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल के बाद ही ट्रेन को आगे रवाना किया जाएगा। पहले पूरी तरह से तसल्ली की जाएगी कि इसमें कोई बम है या फिर कोरी अफवाह फैलाई गई है।

पिल्लूखेड़ा स्टेशन पर भी मचा हडक़ंप

दूसरी तरफ पानीपत से जींद आ रही पैसेंजर ट्रेन में भी बम रखे होने की सूचना मिली। ट्रेन को पिल्लूखेड़ा में रोकर डॉग स्कवायड से चेकिंग अभियान चलाया गया। रेलवे के मुख्यालय से दोपहर को पानीपत से जींद की तरफ आ रही पैसेंजर ट्रेन नंबर 04971 में बम की सूचना मिली। इस पर रेलवे में हडकंप मच गया और टीमें पिल्लूखेड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंची और ट्रेन को रूकवाया। ट्रेन रूकवाने के बाद यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया और जांच शुरू की गई। डॉग स्कवायड को बुलाया गया और काफी देर तक सर्च अभियान के बाद बम जैसी कोई चीज बरामद नहीं हुई। 

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana : हैफेड ने अब तक खरीदी 21,052 मीट्रिक टन सूरजमुखी, अन्य प्रदेशों की तुलना में हरियाणा में मिल रहा अधिक भाव

 

ये भी पढ़ें ....

Haryana : शहर की दर्जनों अवैध कॉलोनियों को जल्द किया जाएगा अपू्रव्ड, विधायक सुभाष सुधा ने लगभग 50 पुरानी कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सरकार को की सिफारिश