पंचकूला के पार्क में बम शेल मिला, VIDEO; रेत की बोरियों से ढका गया, लोगों में दहशत, पुलिस के बाद आर्मी पहुंची
Bomb Shell Found in Panchkula Park
Bomb Shell Found in Panchkula Park: चंडीगढ़ के नजदीक स्थित हरियाणा के पंचकूला जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब यहां सेक्टर 16 स्थित बुढ़नपुर गांव के एक पार्क में बम शेल पड़ा हुआ दिखाई दिया। खास बात यह है कि, पार्क में इस बम शेल के पास बच्चे खेल रहे थे और कुछ अन्य लोग भी आसपास मौजूद थे। बच्चे तो इस बम शेल के बारे में कुछ नहीं समझ पाए लेकिन जब बम शेल की जानकारी बड़े लोगों को हुई तो वह दहशत में आ गए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
इधर बम शेल मिलने की सूचना पहुंचते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। स्थानीय पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची आसपास के लोगों को पार्क से दूर करते हुए बम शेल की घेराबंदी की। बम शेल को रेत की बोरियों से ढक दिया गया। ताकि अगर यह फटे भी तो ज्यादा नुक्सान न पहुंचा सके।
पुलिस की सूचना पर आर्मी पहुंची
बतादें कि, पार्क में बम शेल मिलने की सूचना पंचकूला पुलिस ने आर्मी को भी दी। जिसके बाद आर्मी की टीम बम निरिधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और पूरी छानबीन के साथ बम शेल को कब्जे में लिया गया। बताया जा रहा है कि, बम शेल जिंदा है। शेल में बारूद भरा हुआ है। हालांकि, आर्मी शेल की जांच करेगी।
फिलहाल, गनीमत यह है कि बम शेल से कोई हादसा नहीं हुआ और सवाल यह है कि पार्क में बम शेल आया कहां से? अभी पूरी तरह से यह साफ नहीं हो पाया है कि बम पब्लिक प्रॉपर्टी में कहां से आया। हालांकि बम शेल के नाले के पानी के साथ बहकर आने या किसी कबाड़ के माध्यम से पार्क में पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं।