पंजाब में बम मिलने से अफरा-तफरी; इस इलाके में मिला, पुलिस ने आसपास का एरिया सील किया
Bomb Found in Khanna Punjab
Bomb Found in Khanna Punjab: पंजाब से बम मिलने की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, लुधियाना ज़िले के खन्ना (Khanna) में यह बम मिला है। यहां मिलिट्री ग्राउंड के नजदीक यह बम पड़ा हुआ था। मिलिट्री ग्राउंड से थोड़ी दूर पर ही रिहायशी इलाका भी है। बम मिलने से हड़कंप मच गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस आसपास का एरिया सील कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा हुआ है। हालांकि, इस खबर को लेकर अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
गुरदासपुर में पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम
वहीं, दूसरी तरफ गुरदासपुर में एक बार फिर पाकिस्तान की नापाक हरकत नाकाम हुई है। यहां बीती रात एक पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुस गया। इस दौरान मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहे BSF जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। BSF अधिकारियों ने बताया कि, ड्रोन से एक लकड़ी का पैकेट गिराया गया। इस पैकेट की जब तलाशी ली गई तो इसमें 4 चीनी पिस्टल, 8 मैगजीन और 47 जिंदा कारतूस मिले।
बतादें कि, पाकिस्तानी सीमा से सटे होने के कारण पंजाब के सीमान्तर इलाकों में अक्सर पाकिस्तान की नापाक गतिविधियां होती रहती हैं। कहीं घुसपैठ की कोशिश की जाती है तो कहीं ड्रोन के जरिए अपने मंसूबों को अंजाम देने की तैयारी रहती है। पाकिस्तान से भेजे जाने वाले ड्रोन में कहीं नशे की खेप बरामद होती है तो कहीं हथियार। वहीं पिछले कुछ दिनों से पंजाब में पाकिस्तान ड्रोनों की गतिविधियां कुछ ज्यादा बढ़ गई हैं। हालांकि, हर बार हमारी BSF ने पाकिस्तान के नापाक इरादों को नाकाम किया है। BSF की मुस्तैदी के चलते या तो पाकिस्तानी ड्रोनों को लौटना पड़ता है या तो वे मार गिराए जाते हैं।