Bollywood Veteran Comedian Satinder Kumar Khosla Passes Away at 84
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

मशहूर कॉमेडी एक्टर सतिंदर कुमार खोसला 84 साल उम्र में निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, 500 से ज्यादा फिल्मों में किया काम 

Bollywood Veteran Comedian Satinder Kumar Khosla Passes Away at 84

Bollywood Veteran Comedian Satinder Kumar Khosla Passes Away at 84

Satinder Kumar Khosla Passes Away: कॉमेडियन बीरबल का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है। मौत की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है लेकिन एबीपी न्यूज को मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम 7.30 बजे मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली।फिलहाल एक सूत्र ने बताया कि वह लंबे समय से बीमार थे। बीरबल के नाम से मशहूर हास्य अभिनेता का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला था और उनकी कुछ शुरुआती फिल्मों के क्रेडिट में उनका असली नाम इस्तेमाल किया गया था।

लंबे समय से बीमार थे
कहा जाता है कि अभिनेता मनोज कुमार ने सतिंदर को उनके व्यक्तित्व के अनुरूप 'बीरबल' नाम सुझाया था और बाद में वह इस पर सहमत हो गए और फिर उन्होंने अपना स्क्रीन नाम 'बीरबल' रख लिया। हिंदी, पंजाबी, भोजपुरी और मराठी फिल्मों में काम करने के बाद, बीरबल को पहला ब्रेक फिल्म राजा (1964) में मिला, जिसमें वह एक गाने के दृश्य में दिखाई दिए।

कई फिल्मों में काम किया
राजा के बाद बीरबल ने दो बदन, बूंद जो बन गए मोती, शोले, मेरा गांव मेरा देश, क्रांति, रोटी कपड़ा और मकान, अनुरोध, अमीर गरीब सदमा, दिल जैसी कई फिल्मों में काम किया और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अनोखी जगह बनाई। अपने चार दशक से अधिक लंबे करियर में उन्होंने 500 से अधिक फिल्मों में चरित्र भूमिकाएं निभाई।

Satinder Kumar Khosla Passes Away: एक्टर सतिंदर कुमार खोसला उर्फ बीरबल का  निधन, सिर पर लगी थी चोट - Actor Satinder Kumar Khosla aka Birbal passes away

पीछे छोड़ गए बेटा और वाइफ
बीरबल खोसला अपने पीछे वाइफ और बेटे को छोड़ गए हैं। बीरबल का बेटा नौकरी की वजह से सिंगापुर में रहता है जबकि बीरबल की वाइफ मुंबई में अंधेरी के सात बंगाल में रह रही हैं। बहुत ही कम लोग इस बात को जानते हैं कि बीरबल का असली नाम सतिंदर कुमार खोसला है। इन्होंने 1967 में 'उपकार' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद पंजाबी, भोजपुरी और मराठी भाषाओं की फिल्मों में काम किया।