मन्नत पूरी होने पर शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे बॉलीवुड स्टार गोविंदा, पत्नी संग की पूजा
- By Arun --
- Saturday, 01 Jul, 2023
Bollywood star Govinda reached the court of mother Chintpurni on fulfillment of vow, worshiped with
ऊना:शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में शनिवार को बॉलीवुड स्टार गोविंदा पत्नी सुनीता के साथ मां की पावन पिंडी के दर्शन करने और उनका आशीर्वाद लेने पहुंचे। चिंतपूर्णी मंदिर के बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके पूजा-अर्चना करवाई। वहीं उनको माता की चुनरी और चित्र भेंट स्वरुप दिया।
इस दौरान गोविंदा ने पत्नी सुनीता के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान गोविंदा ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। गोविंदा इससे पहले भी हर साल मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं।
मां के दरबार में उनकी गहरी आस्था है। बाद में गोविंदा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी। अब मां की कृपा हुई है, तो आज मां के दरबार में हाजिरी भरकर उनका आभार जताने आया हूं और आगे भी आता रहूंगा।