Art Director Nitin Desai Death| मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने आत्महत्या की, ND स्टूडियो में लटक रहा था शव

बॉलीवुड इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर; मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की डेड बॉडी मिली, स्टूडियो में रस्सी से लटक रही थी, 4 नेशनल अवॉर्ड जीते

Bollywood Famous Art Director Nitin Desai Death

Bollywood Famous Art Director Nitin Desai Death

Nitin Desai Death News: बॉलीवुड इंडस्ट्री से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई अब इस दुनिया में नहीं रहे। देसाई का शव रायगढ़ स्थित ND स्टूडियो में फांसी पर लटका हुआ मिला है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और देसाई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच व बनती कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अपनी शुरुवाती जांच में देसाई की मौत आत्महत्या ही मान रही है। हालांकि, पुलिस की जांच अन्य पहलुओं को लेकर भी जारी है। नितिन देसाई अभी 57 साल के थे।

 Bollywood Famous Art Director Nitin Desai Death
 Bollywood Famous Art Director Nitin Desai Death

 

आर्थिक रूप से डिप्रेशन में थे नितिन देसाई

बताया जा रहा है कि, नितिन देसाई काफी लंबे समय से आर्थिक रूप से परेशान चल रहे थे। आर्थिक परेशानियों को लेकर वह डिप्रेशन में थे। माना जा रहा है कि, इसी वजह से उन्होने आत्महत्या कर ली। दरअसल, नितिन देसाई के आर्थिक तनाव में होने की बात महाराष्ट्र के एक विधायक महेश बाल्दी ने बताई है। बाल्दी ने बताया कि, कुछ समय से पहले उनकी नितिन देसाई के साथ मुलाकात हुई थी। तब उन्होने अपनी आर्थिक परेशानियों का जिक्र किया था। देसाई काफी परेशान नजर आ रहे थे। परिणाम यह हुआ कि आज उनकी मौत की खबर सुनने को मिली। महेश बाल्दी ने कहा कि, नितिन देसाई की आत्महत्या का एकमात्र कारण आर्थिक तनाव ही हो सकता है।

इंडस्ट्री में 20 साल के करियर में जमकर नाम कमाया

फिल्म और टीवी की इंडस्ट्री में नितिन देसाई का काम बोलता था। इंडस्ट्री में 20 साल के करियर में देसाई ने जमकर नाम कमाया। देसाई की लोकप्रियता और काम का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। देसाई ने फिल्मों में कामकाज के साथ साथ अपने नाम से रायगढ़ में अपने ND स्टूडियो की स्थापना भी की। देसाई आर्ट डायरेक्टर के अलावा एक्टर, फिल्ममेकर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में भी मशहूर रहे। देसाई ने बतौर डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली से लेकर आशुतोष गोवारिकर जैसे डायरेक्टरों के साथ काम किया।

इन फिल्मों ने नितिन देसाई की अहम भूमिका रही

'परिंदा', 'आ गले लग जा', 'अकेले हम अकेले तुम', 'विजेता', 'दिलजले', 'माचिस', 'लगान', 'इश्क', 'जंग', 'मिशन कश्मीर', 'वन 2 का 4', 'राजू चाचा', 'मुन्नाभाई MBBS', 'लगे रहो मुन्ना भाई', 'दोस्ताना', 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो', 'देवदास', 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह', 'दाउद: फन ऑन द रन', हेलो जय हिंद' जोधा अकबर, प्रेम रतन धन पायो (2015), और 'पानीपत' से लेकर 'हम दिल दे चुके सनम' जैसी अनेक फिल्मों में नितिन देसाई की अहम भूमिका रही.

नितिन देसाई ने चार-चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए

नितिन देसाई ने अपने शानदार करियर में वैसे तो कई अवॉर्ड्स जीते। मगर वो ऐसे आर्ट डायरेक्टर थे जिन्होंने एक नहीं बल्कि चार-चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए। उन्हें बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर पहला नेशनल अवॉर्ड साल 1999 में आई फिल्म 'डॉ बाबासाहेब अंबेडकर', फिर दूसरा 'हम दिल दे चुके सनम' और तीसरा 'लगान' और चौथा 'देवदास' के लिए मिला था। इसके अलावा बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर नितिन देसाई ने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड भी जीते।