बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर ED का एक्शन; फ्लैट-बंगलो समेत 98 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की, शेयर्स भी शामिल
Bollywood Actress Shilpa Shetty Raj Kundra Property Attached By ED Mumbai
Shilpa Shetty Property Attached: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की मुंबई टीम ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की 97.79 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को कुर्क किया है। ईडी द्वारा पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसके बारे में खुद ईडी ने जानकारी दी है।
ईडी ने बताया है कि, राज कुंद्रा से संबंधित 97.79 करोड़ यानि लगभग 98 करोड़ की अचल और चल संपत्तियों को पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत कुर्क किया गया है। ईडी द्वारा अटैच संपत्तियों में जुहू में स्थित एक आवासीय फ्लैट शामिल है, जो कि वर्तमान में शिल्पा शेट्टी के नाम पर है। वहीं पुणे स्थित आवासीय बंगलों को भी अटैच किया गया है। यह बंगलों राज कुंद्रा के नाम पर है। इसके अलावा राज कुंद्रा के नाम पर इक्विटी शेयर्स भी अटैच किए गए हैं।
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की कार्रवाई के पीछे यह पूरा मामला Bitcoin धोखाधड़ी से जुड़ा हुआ है। ED ने ये कारवाई 6600 करोड़ के Bitcoin Fraud मामले में की है। बताया जाता है कि, इस मामले में कुछ दिन पहले ईडी ने कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी की थी। मालूम रहे कि, शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा का नाम पॉर्न फिल्म शूटिंग मामले में भी सामने आ चुका है। जिसमें उनकी गिरफ्तारी भी की गई थी। इस मामले के बाद से राज कुंद्रा चर्चित हो रखे हैं।