Shah Rukh Khan Threat: बॉलीवुड के शाहरुख खान को धमकाया, अब पुलिस ने उठाया; जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख मांगे

बॉलीवुड के शाहरुख खान को धमकाया, अब पुलिस ने उठाया; जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख मांगे, मुंबई लाया जा रहा संदिग्ध

Bollywood Actor Shah Rukh Khan Death Threat Mumbai Police Arrest Accused

Bollywood Actor Shah Rukh Khan Death Threat

Shah Rukh Khan Death Threat: सलमान खान के अलावा बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी दी गई. अब पुलिस ने इस पूरे मैटर में एक संदिग्ध व्यक्ति को छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि, उसने ही मोबाइल फोन से शाहरुख खान को धमकी देकर 50 लाख रुपये मांगे। आरोपी व्यक्ति पेशे से वकील बताया जा रहा है और उसका नाम मोहम्मद फैजान है। हालांकि, मोहम्मद फैजान का कहना है कि उसका मोबाइल फोन चोरी हो गया था। जिसके बाद उसके मोबाइल नंबर से शाहरुख खान को इस तरह की धमकी दी गई।

आरोपी फैजान का यह तक कहना है कि, उसने पुलिस के पास मोबाइल चोरी की शिकायत भी दर्ज करवाई थी। फिलहाल, शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में संदिग्ध फैजान को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है। फैजान की कई बातों से मुंबई पुलिस संतुष्ट नहीं हो पा रही है। फिलहाल मुंबई पुलिस की टीम छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ही मौजूद है। संदिग्ध फैजान को मुंबई लाने की तैयारी की जा रही है। संदिग्ध को कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।

''सलमान खान अगर जिंदा रहना चाहते हो तो..''; लॉरेंस गैंग के 'करीबी' का मैसेज- यह काम नहीं किया तो बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल होगा

पुलिस ने बुलाया तो हाजिर होने नहीं पहुंचा

इससे पहले जांच-पड़ताल में फैजान को संदेह के चलते मुंबई बांद्रा पुलिस स्टेशन में हाजिर होने के लिए भी कहा गया था लेकिन फैजान नहीं पहुंचा। इसके बाद मुंबई पुलिस फैजान खान को गिरफ्तार करने के लिए छत्तीसगढ़ के रायपुर में उसके घर में दबिश दी और उसे कब्जे में ले लिया। मोहम्मद फैजान के खिलाफ पुलिस ने बीएनएस की धारा 308 (4) (जान से मारने की धमकी देकर उगाही), 351 (3) (4) (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज किया है।

धमकी वाला नंबर फैजान के नाम रजिस्टर्ड

दरअसल, जिस फोन नंबर से धमकी मिली थी, वह उसी के नाम पर रजिस्टर्ड है। जब धमकी भरा कॉल आया तो पुलिस तत्काल एक्शन में आई और संदिग्ध का पता लगाना शुरू किया, जिसके बाद पता चला था कि ये थ्रेट कॉल छत्तीसगढ़ से आ रहा है। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। धमकी के बाद मुंबई पुलिस ने शाहरुख खान की सुरक्षा बढ़ा दी थी।

शाहरुख खान के पास Y+ सुरक्षा

यह पहली बार नहीं है कि जब शाहरुख खान को धमकी मिली हो। शाहरुख खान हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती दिनों में उन्हें कई बार जान से मारने की धमकियां मिलती रहीं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म 'पठान' और 'जवान' की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां लगातार मिली थीं, जिसकी सूचना एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस को दी थी। लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद एक्टर की सिक्योरिटी बढ़ाई गई थी। उन्हें अब Y+ सुरक्षा दी गई।

शाहरुख खान की जान पर बड़ा खतरा; Y+ सिक्योरिटी दी गई, महाराष्ट्र सरकार और पुलिस अलर्ट