Govinda Gun Shot News: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी; आनन-फानन में अस्पताल ले जाए गए, इस समय कैसी हालत

बॉलीवुड एक्टर गोविंदा को गोली लगी; आनन-फानन में अस्पताल ले जाए गए, इस समय कैसी हालत, घटना के वक्त मुंबई में अपने घर पर थे

Bollywood Actor Govinda Gets Shot in House Hospitalised in Mumbai

Bollywood Actor Govinda Gets Shot in House Hospitalised in Mumbai

Govinda Gun Shot News: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा को गोली लगी है। मंगलवार सुबह जब यह खबर सामने आई है तो हर कोई हैरान रह गया। घटना के वक्त गोविंदा मुंबई में अपने घर पर ही मौजूद थे। गोली लगने के बाद घर में हड़कंप मच गया और गोविंदा को इलाज के लिए आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मुंबई के एक निजी अस्पताल में गोविंदा का इलाज जारी है। गनीमत यह रही कि, गोविंदा के पैर में गोली लगी है। डॉक्टरों ने सर्जरी करके गोविंदा के पैर से गोली बाहर निकाल दी है। लेकिन गोविंदा अभी अस्पताल में ही भर्ती रहेंगे। घटना की सूचना मिलने पर मुंबई पुलिस ने भी जांच-पड़ताल की है।

खुद की रिवॉल्वर से पैर में गोली लगी

गोविंदा पर किसी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। बल्कि, उनकी खुद की रिवॉल्वर से गोली चली है और उनके पैर में लगी है। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोविंदा को मंगलवार सुबह अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में गोली लगने के बाद नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज शुरू किया गया। वहीं गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने ज्यादा जानकारी के साथ बताया कि, गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उस समय उनके साथ यह घटना घट गई।

मैनेजर के अनुसार, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर चेक करके अलमारी में रख रहे थे लेकिन तभी रिवॉल्वर उनके हाथ से गिर गई और ट्रिगर दबने से उसमें से अचानक गोली चल गई जो उनके पैर में लगी। मैनेजर का कहना है कि, डॉक्टरों ने गोविंदा के पैर से गोली निकाल दी है और उनकी हालत अब ठीक है। वे अभी अस्पताल में ही भर्ती हैं।

इसी साल राजनीति में दोबारा एंट्री मारी

मालूम रहे कि, लोकसभा चुनाव से पहले बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने राजनीति में दोबारा एंट्री ली थी। गोविंदा ने मुंबई में सीएम एकनाथ शिंदे की शिव सेना जॉइन की और इस तरह वह एनडीए गठबंधन का भी हिस्सा बन गए। सीएम एकनाथ शिंदे ने खुद गोविंदा की पार्टी में जॉइनिंग कराई थी। उस समय यह चर्चा थी कि, गोविंदा को लोकसभा के चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। गोविंदा को मुंबई उत्तर पश्चिम सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिल सकता है। लेकिन गोविंदा को टिकट नहीं दी गई। हालांकि, उन्होंने चुनाव प्रचार किया था।

14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया

एकनाथ शिंदे की शिव सेना में शामिल होने के साथ राजनीति में दोबारा एंट्री पर गोविंदा ने कहा था कि, मैं 2004 से 2009 तक राजनीति में था और तब सांसद चुना गया था। इसके बाद मैंने राजनीति से दूरी बना ली। लेकिन यह अद्भुत संयोग है कि अब 14 साल बाद आज मैं फिर से राजनीति में आया हूं। बता दें कि, इससे पहले गोविंदा कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। कांग्रेस की ही टिकट पर वह मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे। तब गोविंदा ने अपने पहले चुनाव में ही भारतीय जनता पार्टी के राम नाइक को हराया था।  

80-90 दशक के हिट हीरो रहे गोविंदा

आज बॉलीवुड फिल्मों में गोविंदा बहुत कम नजर आते हों लेकिन उनकी चर्चा लोगों के बीच हमेशा होती रहती है। डांस, कामेडी और एक्टिंग का जो तड़का गोविंदा लगाया करते थे, उसे लोग भूल नहीं पाये हैं। बॉलीवुड स्टार गोविंदा ने 80 के दशक में अपने फिल्मी करियर की शुरुवात की थी। गोविंदा की पहली फिल्म 1986 की लव 86 थी, जो हिट साबित हुई।

इसके बाद वह इल्जाम (1986), मरते दम तक (1987), खुदगर्ज (1987), दरिया दिल (1988), जैसी करनी वैसी भरनी (1989), स्वर्ग (1990) और हम (1991) सहित बाद की हिट फिल्मों में दिखाई दिए। इसके बाद गोविंदा को 1992 में फिल्म शोला और शबनम, 1993 में फिल्म आंखें में देखा गया। गोविंदा के ये दोनों ही फिल्में हिट रहीं।

वहीं इन फिल्मों की सफलता के बाद, गोविंदा ने कॉमेडी फिल्मों में मुख्य रूप से गज़ब भूमिका निभाई, जैसे राजा बाबू (1994), कुली नंबर 1 (1995), साजन चले ससुराल (1996), हीरो नंबर 1 (1997), दीवाना मस्ताना (1997), दूल्हे राजा (1998), बड़े मियां छोटे मियां (1998), अनाड़ी नंबर 1 (1999), हसीना मान जाएगी (1999) और जोड़ी नंबर 1 (2001)।

गोविंदा ने साजन चले ससुराल के लिए फिल्मफेयर विशेष पुरस्कार और हसीना मान जाएगी के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता। हालांकि, 2000 के दशक में गोविंदा की कई फिल्में फ्लॉप हुईं। जिसके बाद गोविंदा ने भागम भाग (2006), पार्टनर (2007), और हॉलिडे (2014) जैसी फिल्में दीं। 2015 में, गोविंदा टीवी के रियलिटी शो, डांस इंडिया डांस और सुपर मॉम्स के सीज़न 2 में जज बने।