बांदा में खड़े ट्रक में घुसी बोलेरो, 7 की मौत: मरने वालों में मां-बेटा; कटर मशीन से काटकर निकाले गए शव; 120 की स्पीड में थी गाड़ी
Big accident in Banda
बबेरू (बांदा)। Big accident in Banda: यूपी के बांदा में रफ्तार का कहर देखने को मिला है। किशोर को करंट लगने के बाद आठ लोग बोलेरो से उसे सीएचसी ले जा रहे थे, तभी बबेरू-कमासिन रोड पर परैया दाई स्थान के पास रात करीब नौ बजे तेज रफ्तार बोलेरो रोड की पटरी पर खड़े ट्रक से पीछे से जा घुसी। इस हादसे में महिला समेत छह की मौत हो गई वहीँ एक की इलाज़ के दौरान मौत हो गयी। देर रात डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल और एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंचे।
बोलेरो से सीएचसी जा रहे थे लोग (Bolero cut bodies were removed from the cutter)
तिलौसा गांव निवासी गुच्छी के 15 वर्षीय पुत्र कल्लू को करंट लगने के बाद मां व चाचा समेत आठ लोग बोलेरो से लेकर सीएचसी जा रहे थे। बबेरू कस्बा से करीब दो किलोमीटर आगे परईया दाई देव स्थान के पास जैसे ही बोलेरो पहुंची, तभी तेज गति में रोड किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई। जोरदार टक्कर में बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय बोलेरो की गति 100 ज्यादा होने का अनुमान है, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने भीषण हादसा देखा तो उनकी रूह कांप गई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और ग्रामीणों के साथ मदद करने का प्रयास किया, लेकिन वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे कोई मदद नहीं कर सका।
कटर से बोलेरो काट शवों को निकाला गया (Bolero cut bodies were removed from the cutter)
कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह टीम से साथ पहुंचे और फंसे लोगों को बाहर निकाला, जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। कटर से बोलेरो काट अन्य लोगों को निकाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन अन्य को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की शिनाख्त कल्लू, उसकी मां शायरा बानो, कैफ, मुजाहिद, शाकिर के रूप में हुई, जबकि देर रात एक की पहचान का प्रयास किया जा रहा था।
छह लोगों की मौत (six people died)
कोतवाली प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि अभी तक महिला समेत छह लोगों की मौत हो चुकी है। जाहिद और जाहिल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। तिलौसा से पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी अकबर का पुत्र आसिम गाड़ी चला रहा था। सीओ राकेश सिंह के अलावा प्रशासनिक अधिकारी सीएचसी पहुंचे। शव इतनी बुरी तरह क्षत-विक्षत हो चुके थे कि देर रात तक शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा था।
एंबुलेंस न होने से पुलिस वाहन में ले गए अस्पताल (Due to non-availability of an ambulance, he was taken to the hospital in a police vehicle.)
घटनास्थल पर कस्बावासियों व राहगीरों की भीड़ लग गई। पुलिस ने एंबुलेंस पहुंचने का इंतजार नहीं किया। कोतवाली प्रभारी खुद अपने वाहन से उन्हें बबेरू अस्पताल ले गए हैं।
यह पढ़ें:
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमलावरों की कार बरामद, पुलिस ने 4 संदिग्धों को लिया हिरासत में
यूपी में कांवड़ यात्रा मार्ग पर खुले में मांस की खरीद-बिक्री पर रोक, आदेश जारी