पंजाब में बड़ा हादसा: हाईवे पर पलटी बोलेरो, 18 लोग थे सवार, श्री हरमंदिर साहिब जा रहे थे
Bolero Overturned Near Khanna In Punjab
Bolero Overturned Near Khanna In Punjab : पंजाब से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है| यहां खन्ना के नजदीक हाईवे पर 18 लोगों से भरी एक बोलेरो अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गई| इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की की मौत की खबर है जबकि बाकी 17 लोग घायल हुए हैं| जिनमें से कुछ गंभीर रूप से घायल बताए जाते हैं| वहीं, जानकारी के मुताबिक, यह हादसा आज सोमवार सुबह तड़के हुआ|
यूपी से आए थे पंजाब
मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार सभी 18 लोग यूपी के जिला रामपुर से पंजाब आए हुए थे| ये अमृतसर श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने के लिए निकले हुए थे| लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और गाड़ी अपने गंतव्य तक पहुंचने से पहले हादसे का शिकार हो गई|
बताते हैं कि, बोलेरो जैसे ही गांव बाहोमाजरा के पास पहुंची तो अचानक से चालक की आंख लग गई और आंख लगने के बाद जबतक चालक होश में आ पाता तबतक गाड़ी कंट्रोल से बाहर जा चुकी थी| अनियंत्रित होने के बाद जब गाड़ी पलटने लगी तो इस बीच एक लड़की उछलकर सड़क पर आ गिरी| जिससे उसकी मौत हो गई| बाकि सभी लोग गाड़ी के साथ सड़क किनारे मौजूद खेत में गिरे| जिससे उनकी जान बच गई| बोलेरो में 18 लोगों में नौ बच्चे शामिल थे|
यह पढ़ें - दुल्हन के लुटेरे: पंजाब में फोटोशूट के बीच से दुल्हन को उठा ले गए युवक, मौके पर मचा हड़कंप