बाबू भैया रंगबाजी का चक्कर! बाइक की नंबर प्लेट पर लिखवाया- 'बोल देना पाल साहब आए थे', अब Police ने किया ये हश्र
Bol Dena Pal Sahab Aaye thae Police tweet
रंगबाजी का चक्कर! बाबू भैया सब रंगबाजी का चक्कर! लोग कुछ भी करते घूमते हैं| ताकि उनकी चर्चा हो, वो अपना बेवजह का फुकरेबाजी वाला रुतबा दिखा सकें| फिलहाल, जब ऐसे लोगों पर गाज गिरती है तो फिर हश्र क्या होता है? जरा अब देखिये|
दरअसल, उत्तर प्रदेश का एक मामला इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में है| सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है| बात ये है कि, उत्तर प्रदेश पुलिस की औरैया ब्रांच ने बाइक पर सवार तीन युवकों को पकड़ा है| ये जहां बाइक पर ट्रिपल सवारी कर रहे थे तो वहीं जब इनकी बाइक पर पुलिस की पूर्णता नजर गई तो पुलिस और ज्यादा हैरान रह गई| इन्होंने तो नियमों की धज्जियाँ उड़ा रखी थीं| बाइक में पीछे की जिस नंबर प्लेट पर नंबर होने चाहिए थे, उस प्लेट पर लिखा गया था- 'बोल देना पाल साहब आए थे'| फिलहाल, अब ये तीनों युवक जेल में हैं| उत्तर प्रदेश की औरैया पुलिस ने बाकायदा इन्हें मजा चखाया है| पुलिस द्वारा इनके जेल में होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं|
यह पढ़ें - हे भगवान! पैदा होते ही बच्चे ने मारा 'पुष्पा' वाला स्टाइल, IAS अधिकारी को करना पड़ गया यह कमेंट
यूपी पुलिस ने चुटकी भी ली......
इधर, यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा गया, 'तीन तिगाड़ा काम बिगाड़ा।' इसके साथ ही बॉलिवुड की मशहूर फिल्म 'मैं पल दो पल का शायर हूं' की तर्ज पर लिखा गया, 'मैं ‘पाल’ दो ‘पाल’ का राइडर हूं, ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी कहानी है। ‘पाल’ दो ‘पाल’ मेरी हस्ती है। ‘पाल दो पाल’ मेरी जवानी है। यूपी पुलिस ने पूछा की आप ‘पाल’ साहब को कौन सा गाना डेडिकेट करना चाहेंगे?'
IPS अभिषक वर्मा ने भी ली चुटकी.....
वहीं, पुलिस अधीक्षक औरैया आईपीएस अभिषक वर्मा ने बाइक पर बैठे तीन युवकों की तस्वीर ट्वीट की है, जिसपर लिखा था, 'बोल देना पाल साहब आये थे.. तस्वीर ट्वीट करने के साथ आईपीएस अभिषक वर्मा ने लिखा, ' आज @auraiyapolice की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था 'बोल देना पाल साहब आए थे..' उस पर बैठे युवको को यह नहीं पता था की पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नही पाएगी! यह तो वही बात हो गयी-'राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी'।