Greater Noida: जीबीयू स्टाफ क्वार्टर की पानी की टंकी में मिला महिला का शव, अभी शिनाख्त नहीं; हत्या की आशंका
Sensation due to Murder of Woman in GBU
Sensation due to Murder of Woman in GBU: ग्रेटर नोएडा का गौतमबुद्ध नगर विश्वविद्यालय एक बार फिर सुर्खियों में है. विश्वविद्यालय की पानी की टंकी में एक महिला का शव मिला है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि महिला का पति फरार है जो विश्वविद्यालय के बगल में ही बने सरकारी अस्पताल जिम्स का कर्मचारी बताया जा रहा है.
ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय की छत पर लगी पानी की टंकी में एक महिला का शव मिला है. शुरुआती जांच में यह मामला पति-पत्नी के बीच विवाद का बताया जा रहा है. मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद है, जो मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल महिला के पति पर ही हत्या करने की आशंका जताई जा रही. यह मामला थाना ईकोटेक फर्स्ट का है.
महिला का पति फरार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला का पति कहां है. महिला की हत्या के बाद से उसका पति फरार है इसलिए सबसे पहला शक पुलिस को उसी पर है. जानकापी के मुताबिक, महिला का पति राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी जिम्स में ही काम करता है. उसके मोबाइल नंबर के जरिए उसकी लोकेशन का पता लगाया जा रहा है.
पति-पत्नी के बीच था विवाद
आस-पड़ोस के लोगों ने बताया है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था. फिलहाल पुलिस कई और एंगल से भी इस मामले की जांच कर रही है और महिला के पति की तलाश भी की जा रही है. साथ ही जिम्स के कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा सकती है.