Cloudburst in Uttarakhand : मालदेवता में लापता दंपती के शव मिले, मृतकों की संख्‍या हुई पांच, 12 लापता

Cloudburst in Uttarakhand : मालदेवता में लापता दंपती के शव मिले, मृतकों की संख्‍या हुई पांच, 12 लापता

Cloudburst in Uttarakhand

Cloudburst in Uttarakhand : मालदेवता में लापता दंपती के शव मिले, मृतकों की संख्‍या हुई पांच, 12 लापत

देहरादून। Cloudburst in Uttarakhand: उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी और देहरादून में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक हुई बारिश जानलेवा साबित(rain proves fatal) हुई। तीनों जिलों में बादल फटने से नदी और बरसाती नाले उफान पर(on the floodplain) आ गए। मलबे की चपेट में आकर दंपती समेत पांच की मौत हो गई है। जबकि 12 लोग लापता हैं। 13 लोगों को चोटें भी आई हैं। देहरादून में रायपुर थानों को जोड़ने वाला एक मोटर पुल टूट गया है।

शनिवार को देहरादून के मालदेवता में बादल फटने की घटना के बाद लापता दंपती ग्वाड़ सकलाना गांव निवासी राजेन्द्र राणा (36) व उनकी पत्नी अनिता राणा (30) के शव रविवार को बरामद कर लिए गए हैं। लापता लोगों की खोजबीन जारी है। वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी रविवार को प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने पहुंचे। बताते चलें कि शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त क्षेत्रों को स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को राहत बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जेसीबी में सवार होकर आपदाग्रस्त क्षेत्रों को हाल भी जाना था।