नालों की ब्यूटीफिकेशन कर बनाया जाएगा बोटिंग और टूरिज्म स्पॉट- कुलभूषण गोयल।

नालों की ब्यूटीफिकेशन कर बनाया जाएगा बोटिंग और टूरिज्म स्पॉट- कुलभूषण गोयल।

Beautifying the Drains

Beautifying the Drains

पंचकूला नगर निगम की आम बैठक में होगी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा।

6 फरवरी, पंचकूला। Beautifying the Drains: नगर निगम पंचकूला(Panchkula Municipal Corporation) की बजट बैठक के बाद आम सभा होगी, जिसमें शहर के विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा(discussion on various development works) होगा। इस बैठक में 25 से अधिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। बैठक का एजेंडा(meeting agenda) पार्षदों को जारी कर दिया गया है। पंचकूला के महापौर श्री कुलभूषण गोयल ने आम बैठक के एजेंडे के बारे में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इस बैठक में डोर टू डोर गारबेज कलैक्शन को सही तरीके से चलाने, शहर में सभी सेकेंडरी प्वाइंट(secondary point) खत्म कर एमआरएफ सेंटर(MRF Center) बनाने का प्रस्ताव लाया जा रहा है, ताकि कोई भी कूड़ा सड़कों के किनारे न गिरे और गीले कूड़े के लिए डंपिंग वाली साईट पर ही प्लांट लगाया जाये और आरडीएफ को साथ-साथ उठाया जाए। साथ ही जो अन्य सेक्टर डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन(door to door garbage collection) से वंचित है, वहां भी कूड़ा उठाने के लिए डोर टू डोर गाड़ियों को चालू करवाया जाए। बागवानी कूड़े को ठीक तरीके से उठाने के लिए अपनी 10 टैक्ट्रर ट्राली खरीदने का प्रस्ताव रखा जाएगा, साथ ही शक्तिमान और दूसरे इक्यूपमेंट और कंपोस्ट और वेस्ट के लिए स्लाईडर लगाई जाए, ताकि उसका सही तरीके से निदान हो सके। शहर के अंदर जो नाले हैं, उनकी ब्यूटिफिकेशन के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाए, ताकि उनको बोटिंग और टूरिज्म स्पॉट बनाया जा सके।

अमरुट के तहत गांव में सीवर डाला जा चुका है। इसके लिए घरों को सीवर के कनेक्शन के लिए जो छोटा टुकड़ा और प्लंबर लगाना है, वह नगर निगम की ओर से करवा दिया जाए, ताकि करोड़ों रुपये खर्च होने का फायदा उठाया जा सके। अमरुट ठेकेदार से सारी सड़कें जो उसने सीवर डालते समय तोड़ी है, ठीक करवाई जाए।

यह भी प्रस्ताव / also offer

  • बस स्टाप के पास बने छोटे कमरे में पानी/चाय और स्नैक्स के लिए 2000 रुपये मासिक जगह किराये पर दी जाए।
  • पुराना कूड़ा डंपिंग ग्राउड झूरीवाला में डोर-टू-डोर से पहले का पड़ा है इसके निस्तारण के लिए टेंडर लगाया जाए।
  • शहर में चलने वाली रेहड़ियों में नेशले की ओर से आईसक्रीम की 50 कार्ट 2000 रुपये मासिक दी जाए।
  • नगर निगम की जमीनों को बीजने के लिए लीज पर दिया जाए और उसका किराया 20000 रूपये कम से कम वार्षिक लिया जाए।
  • वृद्धाश्रम का काम लगभग पूरा हो गया है, इसका फर्नीचर खरीदने के लिए टेंडर लगाया जाए। साथ ही चलाने के लिये एक्सप्रेशन आफ इंटरेस्ट मांगा जाए।
  • वर्किंग वूमन होस्टल को चलाने के लिए नई पार्टी से आवेदन मांगे जाएं।
  • मीट मार्किट में रेहड़ियों से नगर निगम 2000 रुपये मासिक किराया सीधा ले।
  • जिस भी घर के आसपास सीएंडडी वेस्ट पाया जाए, उस पर 5000 रुपये जुर्माना लगाया जाए। इस वेस्ट उठाने के लिए 2000 रुपये ट्राली के हिसाब से लिया जाए।
  • मोबाइल लाईन और गैस पाईप लाईन लगाने वालों ने निगम फुटपाथ, सड़कें तोड़ दी है और उनकी रिपेयर ना होने के चलते बैंक गारंटी कैश करवा ली जाए।
  • नगर निगम पंचकूला के पार्षदों को एक-एक लैपटाप और मोबाइल काम करने के लिए दिया जाए।
  • गांव कोट, टोका, जलौली, सुखदर्शनपुर में स्कूल, कालेज, यूनिवर्सिटी व खेल-कूद के लिए जगह सेल/लीज पर दी जाए।
  • सेक्टर 11 पंचकूला की साइट मल्टीलेवल पार्किंग के लिए एचएसवीपी से ले ली जाए, ताकि प्रोजेक्ट शुरू हो सके। पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर निगम पंचकूला के एक पार्क को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर
  • बेसमेंट में पार्किंग बनाए और उसके ऊपर घास लगाई जाए, ताकि पार्क भी बन सके।

यह पढ़ें:

बेटी का मां पर हमला; चाकू से गर्दन काटी, हरियाणा में नाराजगी ने लड़की को क्रूर बना दिया

Haryana : ग्रामीण क्षेत्र में पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ किया जाएगा विकास कार्य : सुधा

राम रहीम की पैरोल पर बड़ी खबर; SGPC ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की थी रद्द करने की याचिका, देखें क्या हुआ?