BMW की नई बाइक 31.50 लाख में हुई लांच, वीडियो देख जाने इसकी टॉप स्पीड और फीचर्स
- By Sheena --
- Saturday, 25 Mar, 2023
BMW R18 Transcontinental launched in India watch video
BMW Motorrad: कार बनाने वाली कंपनी BMW ने अपनी बाइक के लिए भी मशहूर है। कंपनी ने इंडियन मार्केट में अपनी नई बाइक BMW R18 Transcontinental लांच कर दी है।आपको बतादें कि कंपनी की R18 मॉडल रेंज में यह तीसरी और भारतीय लाइन-अप में सबसे महंगी बाइक है। इस रेंज में R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल के अलावा R18 फर्स्ट एडिशन और R18 क्लासिक और R18 लिमिटेड एडिशन शामिल हैं। कंपनी ने इसकी एक्स-शोरूम प्राइज 31.50 लाख रुपए रखी है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में।
BMW R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल : पावर ट्रेन और राइडिंग मोड
आपको बतादें कि BMW R18 Transcontinental बाइक 5 कलर ऑप्शन के साथ आती है। इसमें ब्लैक स्टॉर्म मेटैलिक, ग्रेविटी ब्लू मेटैलिक, मैनहट्टन मेटैलिक मैट, ऑप्शन 719 मिनरल व्हाइट मेटैलिक और ऑप्शन 719 गैलेक्सी डस्ट मेटैलिक/टाइटन सिल्वर 2 मेटैलिक शामिल हैं। BMW R18 ट्रांसकॉन्टिनेंटल क्रूजर बाइक में 1802CC का एयर और ऑयल-कूल्ड बॉक्सर इंजन दिया गया है, जो 4,750 RPM पर 89 BHP की पावर और 3,000 RPM पर 158 NM का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। बाइक में 3 राइडिंग मोड्स रेन, रोल और रॉक शामिल है। रेन मोड में जेंटलर थ्रॉटल रिस्पॉन्स और मोस्ट सेंसेटिव सेफ्टी फीचर्स मिलता है, जबकि रोल मोड इंजन को ऑप्टिमल थ्रॉटल रिस्पॉन्स और सेफ्टी फीचर्स को बेस्ट पॉसिबल परफॉरमेंस के लिए ट्यून किया गया है। वहीं रॉक मोड में थ्रॉटल रिस्पॉन्स सबसे अधिक मिलता है, इसके साथ में ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एक्टिव हो जाता है जो बाइक को स्लिप होने से रोकता है।
BMW R18 Transcontinental की क्या है कीमत
भारत में लांच हुई इस पावरफुल बाइक की एक्स शोरूम कीमत 31.5 लाख रुपये रखी गई है। ऐसे में इस क्रूजर बाइक के लिए लोगों की दीवानगी देखने को मिलती है। अब बीएमडब्लयू की कुल तीन मोटरसाइकिल क्रूजर सेगमेंट की हो गई हैं। इनमें BMW R18, R18 Classic और BMW R18 Transcontinental शामिल हैं।