BMW accident victim near Patta on Kiratpur-Nerchowk fourlane, one dead

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा के पास बीएमडब्ल्यू हादसे का शिकार, एक की मौत

BMW accident victim near Patta on Kiratpur-Nerchowk fourlane, one dead

BMW accident victim near Patta on Kiratpur-Nerchowk fourlane, one dead

बिलासपुर:कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर पट्टा के पास बीएमडब्ल्यू कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सतनाम सिंह निवासी मित्तल कॉलोनी आनंदपुर साहिब के तौर पर हुई है। वहीं, इस हादसे में दो अन्य लोग अमनदीप सिंह व जंग बहादुर घायल हुए हैं।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर तीन लोग अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे। वहीं, पट्टा के पास पहुंचने पर कार अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक व्यक्ति सतनाम सिंह गंभीर घायल हुआ। जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों ने आनंदपुर साहिब अस्पताल पहुंचाया लेकिन यहां पर इस व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं, अन्य घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में पहुंचाया गया। उधर, इस बारे में डीएसपी हैडक्वार्टर राजकुमार ने बताया कि पट्टा के पास हुए सडक़ हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। वहीं, दो अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।