35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

35 साल की प्रेमिका के कमरे में मिला 26 साल के प्रेमी का लहूलुहान शव, महिला बोली- मुझे करता था परेशान

Murder In Ghazipur

Murder In Ghazipur

Murder In Ghazipur: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. 35 साल की महिला ने अपने 26 साल के प्रेमी की हत्या कर दी. महिला ने उसे फोन करके शनिवार की रात उसे घर बुलाया. जैसे ही प्रेमी बेडरूम के बिस्तर पर बैठा. महिला ने चेहरे पर चाकू से ताबडतोड़ हमला कर दिया. इसके बाद प्रेमी तड़प-तड़पकर मर गया. इसकी जानकारी सुबह परिजनों को उस वक्त हुई, जब उसके ससुर ने दरवाजा खटखटाया तो देखा कि युवक का शव बिस्तर पर पड़ा था. प्रेमी के शव के साथ महिला वहीं पास में बैठी थी.

बता दें कि आरोपी महिला के दो बच्चे हैं. पति मध्य प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है. उसका प्रेमी मनीष कुमार सिंह जो बिहार में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. महिला से प्रेमी मनीष का संबंध करीब डेढ़ से 2 साल पहले हुआ था. उनके प्रेम-प्रसंग की जानकारी उनके परिवार के लोगों को हो गई थी. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हुई.

महिला से जबरन मिलता था प्रेमी

यह पूरा मामला थाने तक पहुंचा गया. इसके बाद से ही महिला प्रेमी मनीष से दूरी बनाना चाहती थी, लेकिन मनीष महिला से आए दिन जबरन मिला करता था. बीती रात भी कुछ ऐसा ही हुआ. जब आरोपी महिला अपने दोनों बच्चों को खाना खिलाकर उनके दादा के पास सोने के लिए भेज दिया.

प्रेमी से छुटकारा पाने के लिए की हत्या

महिला से देर रात मनीष उसके घर मिलने पहुंचा. इसी दौरान महिला प्रेमी से छुटकारा पाने के नियत से उसे पर चाकुओं से हमला कर जान ले ली. इसके बाद मृतक के साथ वह खुद कमरे में बैठी रही. जब महिला के ससुर सुबह दरवाजा खुलवाने के लिए पहुंचे. दरवाजा नहीं खुला तब पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया तो पूरा मामला सामने आया है.

इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि बरेसर थाना के हुसैनाबाद गांव में हत्या की जानकारी मिली थी. युवक की हत्या महिला के द्वारा किया गया है. जिसने पूछताछ में भी पूरी बात को कबूल किया है. इस मामले में परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह पढ़ें:

जमीन के अंदर से आ रही थी रोने की आवाज, पास पहुंचे लोगों के होश उड़ गए

बोरे से बरामद हुआ लापता BSP के पूर्व अध्यक्ष का शव, परिजनों में मचा कोहराम

जूता फैक्टरी में लगी भीषण आग, लपटें देखकर लोगों में फैली दहशत; लाखों का सामान जलकर राख